नयी दिल्ली, 22 दिसंबर (भाषा) वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने सोमवार को कहा कि अमेरिका के साथ द्विपक्षीय व्यापार समझौते को लेकर बातचीत उन्नत चरण में है।
अमेरिका के उप व्यापार प्रतिनिधि रिक स्विट्जर हाल में अपने दल के साथ व्यापार वार्ता की समीक्षा के लिए भारत आए थे। दो दिवसीय बातचीत 11 दिसंबर को पूरी हुई।
गोयल ने भारत-न्यूजीलैंड मुक्त व्यापार समझौते पर बातचीत पूरी होने के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘‘हम अमेरिका के साथ अपनी वार्ता में पहले ही उन्नत चरण में हैं।’’
उन्होंने यह भी कहा कि भारत अब तक ‘फाइव आइज’गठबंधन के तीन सदस्यों – ऑस्ट्रेलिया, ब्रिटेन और न्यूजीलैंड – के साथ मुक्त व्यापार समझौते को अंतिम रूप दे चुका है।
खुफिया जानकारी साझा करने वाले इस नेटवर्क के पांच देशों में ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, न्यूजीलैंड, ब्रिटेन और अमेरिका शामिल हैं।
भारत, कनाडा के साथ भी व्यापार समझौते के लिए वार्ता दोबारा शुरू करने की प्रक्रिया में है।
गोयल ने कहा, ‘‘हम जल्द ही कनाडा के साथ टीओआर (संदर्भ की शर्तों) पर चर्चा शुरू करने जा रहे हैं।’’ उन्होंने साथ ही कहा कि इससे विश्व भू-राजनीति में भारत के बढ़ते रणनीतिक महत्व का पता चलता है।
भाषा अजय पाण्डेय
अजय