भारत के साथ 11 नीतिगत क्षेत्रों पर हुई व्यापार वार्ताः ब्रिटेन

भारत के साथ 11 नीतिगत क्षेत्रों पर हुई व्यापार वार्ताः ब्रिटेन

  •  
  • Publish Date - March 7, 2023 / 08:35 PM IST,
    Updated On - March 7, 2023 / 08:35 PM IST

लंदन, सात मार्च (भाषा) ब्रिटेन ने कहा है कि भारत के साथ प्रस्तावित मुक्त व्यापार समझौते (एफटीए) को लेकर फरवरी में संपन्न सातवें दौर की वार्ता में 11 नीतिगत क्षेत्रों पर चर्चा की गई थी।

ब्रिटेन के कारोबार एवं व्यापार विभाग ने सोमवार को जारी बयान में कहा कि सातवें दौर की वार्ता में दोनों पक्षों ने 43 सत्रों में 11 नीतिगत क्षेत्रों पर तकनीकी चर्चा की। हालांकि, विभाग ने यह जानकारी नहीं दी कि किन नीतिगत क्षेत्रों पर चर्चा की गई।

भारत और ब्रिटेन के वार्ताकारों के बीच एफटीए पर सातवें दौर की बातचीत 10 फरवरी को संपन्न हुई थी। कुछ वार्ताकार बातचीत के लिए लंदन में मौजूद थे जबकि कुछ प्रतिनिधियों ने ऑनलाइन माध्यम से इसमें शिरकत की।

इसके साथ ही ब्रिटेन ने कहा कि आठवें दौर की बातचीत अगले कुछ सप्ताह में होगी। स्थापित परंपरा के मुताबिक, अगले दौर की वार्ता के भारत में ही होने की उम्मीद है।

ब्रिटेन की कारोबार एवं व्यापार मंत्री केमी बेडनोश ने पिछले हफ्ते कहा था कि भारत के साथ एक बेहतरीन व्यापार समझौता संपन्न करना उनकी प्राथमिकता में शामिल है।

भाषा प्रेम

प्रेम अजय

अजय