ट्राई ने वाणिज्यिक एसएमएस के लिए नये नियम का क्रियान्वयन एक सप्ताह टाला

ट्राई ने वाणिज्यिक एसएमएस के लिए नये नियम का क्रियान्वयन एक सप्ताह टाला

  •  
  • Publish Date - March 9, 2021 / 01:36 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:50 PM IST

नयी दिल्ली, नौ मार्च (भाषा) दूरसंचार नियामक ट्राई ने मोबाइल पर व्यावसायिक संदेश (एसएमएस) के लिये लागू नये नियम के क्रियान्वयन को एक सप्ताह के लिये टाल दिया है। बैंक भुगतान और अन्य लेन-देन के लिये एसएमएस और ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) डिलिवरी में समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया है।

सामग्री से संबद्ध नमूने (कंटेन्ट टेम्पलेट) के संदर्भ में ‘टेक्स्ट मैसेज’ के लिये ये नियम सोमवार से अमल में आये थे।

भारतीय दूरसंचार नियाम प्राधिकरण (ट्राई) ने एक बयान में कहा कि नियमों के क्रियान्वयन को निलंबित किये जाने से मूल इकाइयां एसएमएस के लिये टेम्पलेट पंजीकृत कर सकेंगी ताकि ग्राहकों को किसी समस्या का सामना नहीं करना पड़े।

नियामक के अनुसार दूरसंचार परिचालकों से कहा गया है कि वे मूल इकाइयों को इस संदर्भ में जरूरी कदम उठाने के लिये सूचित करें और एसएमएस टेम्पलेट समेत उनके पंजीकरण को समयबद्ध तरीके से सुगम बनाये।

एसएमएस और ओटीपी सृजन से संबंधित बैंक, क्रेडिट कार्ड भुगतान और कुछ अन्य सेवाओं से जुड़े लेन-देन के संदेश में आने में सोमवार को समस्या को देखते हुए यह कदम उठाया गया। दूरसंचार कंपनियों के वाणिज्यिक संदेशों के लिये ट्राई के नियमों को लागू करने के बाद ये बाधा उत्पन्न हुई है।

ताजा नियम ‘ब्लॉकचेन’ प्रौद्योगिकी पर आधारित है। इसका मकसद अवांछित और धोखाधड़ी वाले संदेशों पर लगाम लगाना है।

भाषा

रमण अजय

अजय