सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन पर ट्राई की सिफारिशें नए चेयरमैन की नियुक्ति के बाद

सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन पर ट्राई की सिफारिशें नए चेयरमैन की नियुक्ति के बाद

  •  
  • Publish Date - November 20, 2023 / 06:50 PM IST,
    Updated On - November 20, 2023 / 06:50 PM IST

नयी दिल्ली, 20 नवंबर (भाषा) भारतीय दूरसंचार नियामक प्राधिकरण (ट्राई) सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन के तौर-तरीके और अन्य लंबित मामलों पर अपनी सिफारिशें नियमित चेयरमैन की नियुक्ति के बाद जारी करेगा। एक आधिकारिक सूत्र ने यह जानकारी दी है।

ट्राई प्रमुख का पद सितंबर में पी डी वाघेला का कार्यकाल समाप्त होने के बाद एक अक्टूबर से रिक्त है। फिलहाल ट्राई की सदस्य मीनाक्षी गुप्ता के पास इसके चेयरपर्सन का अतिरिक्त प्रभार है।

ट्राई के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा, “ट्राई चेयरपर्सन सिफारिश पर फैसला लेंगे। हम सैटेलाइट स्पेक्ट्रम आवंटन पर सिफारिशों के साथ लगभग तैयार हैं लेकिन अंतिम फैसला चेयरपर्सन द्वारा लिया जाएगा।”

दूरसंचार विभाग ने जून में इस पद के लिए आवेदन आमंत्रित किए थे और इसकी आखिरी तारीख अगस्त में थी।

विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि प्रक्रिया समय पर पूरी कर ली गई है और नए चेयरमैन की नियुक्ति के संबंध में केवल उच्चस्तर पर फैसले का इंतजार है।

दूरसंचार विभाग ने भारती समूह समर्थित वनवेब और जियो सैटेलाइट कम्युनिकेशंस को इंटरनेट सेवा प्रदाता और जीएमपीसीएस लाइसेंस प्रदान किया है।

दोनों कंपनियां सैटेलाइट सेवा को स्थलीय नेटवर्क से जोड़कर या अंतिम ग्राहकों को वीएसएटी के माध्यम से इंटरनेट सेवाएं प्रदान कर सकती हैं।

भारती समूह के चेयरमैन सुनील भारती मित्तल ने पिछले महीने कहा था कि वनवेब एक महीने के भीतर अंतिम ग्राहकों के लिए सेवाएं शुरू करने के लिए तैयार है।

भाषा अनुराग अजय

अजय