त्रिस्वरा ने अगले एक साल में पांच आउटलेट खोलने की योजना बनाई

त्रिस्वरा ने अगले एक साल में पांच आउटलेट खोलने की योजना बनाई

  •  
  • Publish Date - October 24, 2020 / 02:11 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:19 PM IST

नयी दिल्ली, 24 अक्टूबर (भाषा) पारंपरिक परिधानों की डिजाइन और बिक्री करने वाले स्टार्टअप त्रिस्वरा ने अगले एक साल में पांच नए आउटलेट खोलने की योजना बनाई है।

कंपनी मुख्य रूप से पुरुषों और महिलाओं के लिए हाथ से बुने रेशम के कपड़े से तैयार परिधान बनाती है और इस समय उसका दिल्ली के शाहपुर जाट में एक स्टोर है।

त्रिस्वरा की संस्थापक एवं निदेशक अपराजिता प्रसाद ने कहा कि कोविड-19 महामारी के चलते लागू किए गए लॉकडाउन के बाद मांग धीमे-धीमे वापस आ रही है। कंपनी अगले एक साल में पांच नए आउटलेट खोलने की योजना बना रही है।

भाषा पाण्डेय सुमन

सुमन