उड़ान ने शॉपकिराना का किया अधिग्रहण

उड़ान ने शॉपकिराना का किया अधिग्रहण

  •  
  • Publish Date - July 18, 2025 / 12:34 PM IST,
    Updated On - July 18, 2025 / 12:34 PM IST

मुंबई, 18 जुलाई (भाषा) उड़ान ने खुदरा प्रौद्योगिकी स्टार्टअप शॉपकिराना के अधिग्रहण की शुक्रवार को घोषणा की।

बयान में कहा गया, इंदौर, भोपाल, लखनऊ, आगरा, सूरत और मेरठ जैसे छोटे व मझोले शहरों में मजबूत उपस्थिति के साथ शॉपकिराना, उड़ान की राष्ट्रीय बाजार उपस्थिति को और मजबूत करता है।

उड़ान एक प्रमुख ई-बी2बी (बिजनेस-टू-बिजनेस) व्यापार मंच है। इस पर व्यवसाय (जैसे निर्माता, थोक विक्रेता) अन्य व्यवसायों (जैसे खुदरा विक्रेता, दुकानदार) के साथ लेन-देन करते हैं न कि सीधे अंतिम उपभोक्ताओं से।

शॉपकिराना की स्थापना 2015 में की गई थी यह डिजिटल खरीद, पारदर्शी मूल्य निर्धारण और अंतिम छोर तक आपूर्ति के माध्यम से किराना दुकानों को सक्षम बनाता है।

उड़ान के सह-संस्थापक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) वैभव गुप्ता ने कहा, ‘‘ यह अधिग्रहण हमारे आरंभिक सार्वजनिक निर्गम और उससे आगे के सफर में एक रणनीतिक उपलब्धि है। शॉपकिराना के पास उच्च गुणवत्ता वाला एक दल है। साथ मिलकर हम ‘अपने दुकानदारों के लिए पसंदीदा आपूर्तिकर्ता’ और ‘ब्रांड के लिए पसंदीदा भागीदार’ बनने का विश्वास रखते हैं। ’’

शॉपकिराना के सह-संस्थापक सुमित घोरावत ने कहा, ‘‘ उड़ान के साथ हाथ मिलाना समूचे भारत में किराना दुकानों को सशक्त बनाने की हमारी यात्रा में एक निर्णायक क्षण है। यह साझेदारी घरेलू उपभोग की दैनिक वस्तुओं (एफएमसीजी) के क्षेत्र में हमारी विशेषज्ञता को उड़ान के समग्र पैमाने और बुनियादी ढांचे के लाभ के साथ जोड़ती है। इससे हम अधिक ब्रांड को अधिक कुशलता से अधिक खुदरा विक्रेताओं तक पहुंचा सकेंगे और बाजार हिस्सेदारी हासिल कर सकेंगे।’’

भाषा निहारिका

निहारिका