अल्ट्राटेक सीमेंट डॉलर बॉन्ड के जरिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी

अल्ट्राटेक सीमेंट डॉलर बॉन्ड के जरिए 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाएगी

  •  
  • Publish Date - February 4, 2021 / 05:44 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नयी दिल्ली, चार फरवरी (भाषा) अल्ट्राटेक सीमेंट के बोर्ड ने डॉलर बॉन्ड जारी कर 3,000 करोड़ रुपये तक जुटाने के प्रस्ताव को मंजूरी दी है।

कंपनी ने बुधवार देर शाम शेयर बाजार को बताया, ‘‘वित्त समिति ने विदेशी मुद्रा (अमेरिकी डॉलर) आधारित बॉन्ड जारी कर 40 करोड़ डॉलर या लगभग 3,000 करोड़ रुपये तक धनराशि जुटाने को मंजूरी दी, जिनकी बिक्री या पेशकश अमेरिका के भीतर योग्य संस्थागत खरीदारों को एक या अधिक किस्तों में की जाएगी।’’

अल्ट्राटेक सीमेंट ने कहा कि इस धनराशि का इस्तेमाल मौजूदा ऋणों के पुनर्गठन में और अन्य नियमित पूंजीगत व्यय संबंधी जरूरतों के लिए किया जाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय