सरकार ने रद्द किए 2 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड! फटाफट चेक करें कही आपका नाम भी तो नहीं है शामिल
सरकार ने रद्द किए 2 करोड़ से ज्यादा राशन कार्ड! फटाफट चेक करें कही आपका नाम भी तो नहीं है शामिल! canceled more than 2 crore ration cards
Prime Minister will take a decision on furthering the scheme of free ration to the poor
नईदिल्ली। canceled more than 2 crore ration cards अगर आप भी राशनकार्ड धारक हैं तो ये खबर आपके लिए है। दरअसल, सरकार देशभर के डुप्लीकेट और जाली 2 करोड़ 41 लाख राशन कार्ड रद्द कर दिए है। बताया जा रहा है कि देशभर में जाली राशनकार्ड के जरिए कई लोग फ्री में राशन का फायदा उठा रहे थे। जिसके बाद सरकार अब शख्त हो गए और 2 करोड़ से ज्यादा लोगों के राशन कार्ड को रद्द कर दिए है।
canceled more than 2 crore ration cards जानकारी के अनुसार यूपी सरकार मामले को संज्ञान में लिया और फूड एंड सप्लाई कमिशनर मार्कडेय शाही ने सभी कलेक्टर और जिला आपूर्ति अधिकारियों को निर्देश दिए हैं। बताया जा रहा है कि सरकार को पिछले कई दिनों से शिकायते मिल रही थी। जिसके बाद अपात्र कार्ड धारकों के लिए नेशनल फूड सिक्योरिटी एक्ट के तहत अभियान चलाया।
Read More: धनतेरस के दिन करे ये तीन काम, माता लक्ष्मी दूर करेगी सारे कष्ट
आपको बता दें कि आप भी अपना राशन कार्ड को निरस्त नहीं कराया तो आपका भी राशनकार्ड सत्यापन के बाद रद्द हो जाएगी और सरकर ऐसे लोगों के खिलाफ कार्रवाई भी की जा सकती है।

Facebook



