Pension Auto Enrolment News: ख़त्म हुआ पेंशन का टेंशन!.. उम्र पूरी होते ही खातों में आ जाएगी इतनी रकम.. BJP सरकार ने ले लिया ऐतिहासिक फैसला, पढ़ें

Pension Auto Enrolment News: फैमिली आई0डी0 से पात्र नागरिकों का चिन्हीकरण समाज कल्याण विभाग के पेंशन पोर्टल पर ए0पी0आई द्वारा 'पुश किया जाएगा। यह ऐसे वृद्धजन होंगे, जिनकी आयु अगले 90 दिन में 60 वर्ष की हो जाएगी, ताकि समय से पेंशन स्वीकृत हो सके।

  •  
  • Publish Date - November 15, 2025 / 03:12 PM IST,
    Updated On - November 15, 2025 / 03:13 PM IST

Pension Auto Enrolment News || Image- Social Media News File

HIGHLIGHTS
  • 60 वर्ष पर पेंशन स्वतः मिलेगी
  • फैमिली आईडी से ऑटो नामांकन
  • बुज़ुर्गों को नहीं भरना फॉर्म

Pension Auto Enrolment News: लखनऊ: कल यानी शुक्रवार को उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने कई जनहितैषी और ऐतिहासिक फैसले लिए है। कैबिनेट की अगुवाई करते हुए सीएम ने पेंशन से जुड़े प्रस्ताव को हरी झंडी दे दी है। दरअसल पेंशन के पात्र लोगों को अब न दफ्तरों के चक्कर लगाने पड़ेंगे, न लंबी लाइनों में खड़ा होना होगा और न ही पेंशन पाने के लिए फॉर्म भरने की मशक्कत। बस उम्र 60 साल पूरी हुई और पेंशन सीधे आपके खाते में पहुंच जाएगी।

UP Govt Cabinet Decision: क्या है पेंशन से जुड़ा यह फैसला?

14 नवंबर को हुई कैबिनेट बैठक में यूपी सरकार ने बुज़ुर्गों के लिए बड़ा फैसला लिया है। अब गरीबी रेखा के नीचे रहने वाले 60 साल से ऊपर के पात्र बुज़ुर्गों को ‘राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना’ में अपने आप रजिस्टर कर दिया जाएगा। यानी न फॉर्म भरने की जरूरत, न ऑफिस के चक्कर लगाने की। सरकार ने इसे फैमिली आईडी सिस्टम से जोड़ने का फैसला किया है।

दरअसल मंत्रिपरिषद ने गरीबी रेखा से नीचे जीवनयापन करने वाले 60 वर्ष या उससे अधिक आयु के पात्र वृद्धजनों का एक परिवार एक पहचान फैमिली आई0डी0 प्रणाली से राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत स्वतः नामांकन एवं स्वीकृति कर भुगतान किए जाने सम्बन्धी प्रस्ताव को अनुमोदित किया है। उत्तर प्रदेश में राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना के अन्तर्गत 67.50 लाख वरिष्ठ नागरिक वर्तमान में लाभ ले रहे हैं, किन्तु ऐसा अनुभव हुआ है कि अनेक वृद्धजन पात्र तो हैं, लेकिन आवेदन प्रक्रिया पूरी नहीं कर पा रहे हैं। इस समस्या को हल करने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बनाई गई फैमिली आई0डी0 प्रणाली का प्रयोग किया जाना प्रस्तावित है।

Pension Auto Enrolment News: उत्तर प्रदेश सरकार का उद्देश्य है कि फैमिली आई0डी0 के आधार पर अधिक से अधिक पात्र व्यक्तियों का चिन्हीकरण करते हुए उन्हें विभिन्न लाभार्थीपरक योजनाओं से आच्छादित किया जाए, जिससे पात्र व्यक्तियों को लाभार्थीपरक योजनाओं का ससमय एवं सुविधाजनक रूप से लाभ प्राप्त हो सके।

यूपी सरकार ने बताया है कि, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के ‘रिफॉर्म, परफॉर्म एण्ड ट्रांसफॉर्म’ के सिद्धान्त पर चलते हुए अब फैमिली आई0डी0 से पात्र वरिष्ठ नागरिकों की सूची स्वतः बनेगी और समाज कल्याण विभाग के पोर्टल पर जाएगी। विभाग इन नागरिकों से ‘सहमति’ प्राप्त कर पेंशन स्वीकृत करेगा। वार्षिक सत्यापन, मृत्यु, स्वयं मना करने जैसी स्थितियों में पेंशन समाप्त हो जाएगी।

फैमिली आई0डी0 से पात्र नागरिकों का चिन्हीकरण समाज कल्याण विभाग के पेंशन पोर्टल पर ए0पी0आई द्वारा ‘पुश किया जाएगा। यह ऐसे वृद्धजन होंगे, जिनकी आयु अगले 90 दिन में 60 वर्ष की हो जाएगी, ताकि समय से पेंशन स्वीकृत हो सके।

Pension Latest News and Updates: पढ़ें UP कैबिनेट के अन्य फैसले

Compressed CM Cabinet Decisions 14 November, 2025 by satya sahu

इन्हें भी पढ़ें:

1. यूपी में पेंशन ऑटो-एनरोलमेंट क्या है?

60 वर्ष पूरी होने पर पात्र बुज़ुर्ग स्वतः पेंशन सूची में शामिल होंगे।

2. क्या पेंशन के लिए अब फॉर्म भरना जरूरी है?

नहीं, फैमिली आईडी सिस्टम से स्वचालित नामांकन होगा।

3. पेंशन बंद कब होगी?

वार्षिक सत्यापन, मृत्यु या स्वयं मना करने पर पेंशन बंद होगी।