अर्बन एन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट का आईपीओ 12 जून को खुलेगा

अर्बन एन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट का आईपीओ 12 जून को खुलेगा

  •  
  • Publish Date - June 8, 2023 / 05:13 PM IST,
    Updated On - June 8, 2023 / 05:13 PM IST

नयी दिल्ली, आठ जून (भाषा) कचरा निपटान और प्रबंधन सेवाएं मुहैया कराने वाली अर्बन एन्वायरो वेस्ट मैनेजमेंट ने 11.42 करोड़ रुपये जुटाने के लिए आरंभिक सार्वजनिक पेशकश (आईपीओ) लाने की घोषणा की है।

कंपनी का आईपीओ 12 जून को खुलेगा और 14 जून को बंद होगा।

कंपनी ने बयान में कहा कि उसके शेयरों को एनएसई इमर्ज पर सूचीबद्ध किया जाएगा। एनएसई इमर्ज छोटे और मझोले उद्यमों का मंच है।

आईपीओ में 9.20 लाख इक्विटी शेयर ताजा निर्गम के रूप में हैं, जबकि 2.22 लाख इक्विटी शेयरों की बिक्री पेशकश (ओएफएस) लाई जा रही है।

भाषा पाण्डेय अजय

अजय