अमेरिकी कंपनी इन्वेस्को ने ओबेरॉय रियल्टी और लोढ़ा डेवलपर्स के शेयर 3,202 करोड़ रुपये में बेचे

अमेरिकी कंपनी इन्वेस्को ने ओबेरॉय रियल्टी और लोढ़ा डेवलपर्स के शेयर 3,202 करोड़ रुपये में बेचे

  •  
  • Publish Date - July 23, 2025 / 09:57 PM IST,
    Updated On - July 23, 2025 / 09:57 PM IST

नयी दिल्ली, 23 जुलाई (भाषा) निवेश प्रबंधन कंपनी इन्वेस्को ने बुधवार को रियल एस्टेट कंपनियों ओबेरॉय रियल्टी और लोढ़ा डेवलपर्स के दो करोड़ से अधिक शेयर खुले बाजार लेनदेन के माध्यम से कुल 3,202 करोड़ रुपये में बेच दिए।

बीएसई पर थोक सौदे के आंकड़ों के अनुसार, अमेरिका स्थित निवेश फर्म ने अपनी सहयोगी कंपनी इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड के माध्यम से ओबेरॉय रियल्टी में एक करोड़ से अधिक इक्विटी शेयर या 2.95 प्रतिशत हिस्सेदारी बेची।

कंपनी ने इन शेयरों को 1,754.26 रुपये प्रति शेयर के भाव पर बेचा, जिससे सौदे का मूल्य लगभग 1,883.21 करोड़ रुपये हो गया।

जून तिमाही तक, इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड के पास ओबेरॉय रियल्टी में 3.01 प्रतिशत हिस्सेदारी थी।

एनएसई पर एक अलग थोक सौदे में, इन्वेस्को डेवलपिंग मार्केट्स फंड ने मुंबई स्थित लोढ़ा डेवलपर्स के 95.25 लाख शेयर या लगभग एक प्रतिशत हिस्सेदारी बेची। शेयरों का निपटान 1,384.93 रुपये प्रति शेयर पर किया गया, जिससे सौदे का मूल्य 1,319.24 करोड़ रुपये हो गया।

इस बीच, एसबीआई म्यूचुअल फंड ने ओबेरॉय रियल्टी के 40.94 लाख शेयर या 1.13 प्रतिशत इक्विटी हिस्सेदारी 718.18 करोड़ रुपये में खरीदी। ये शेयर बीएसई पर 1,754.10 रुपये प्रति शेयर के औसत मूल्य पर खरीदे गए।

ओबेरॉय रियल्टी के शेयरों के अन्य खरीदारों का विवरण बीएसई पर उपलब्ध नहीं हो सका। साथ ही, लोढ़ा डेवलपर्स के शेयरों के खरीदारों का विवरण एनएसई पर भी उपलब्ध नहीं हो सका।

लोढ़ा डेवलपर्स (मैक्रोटेक) का शेयर एनएसई पर 7.65 प्रतिशत गिरकर 1,332 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ, जबकि ओबेरॉय रियल्टी का शेयर बीएसई पर 3.23 प्रतिशत गिरकर 1,766.60 रुपये प्रति शेयर पर बंद हुआ।

भाषा अनुराग अजय

अजय