भारतीय स्मार्टफोन के लिए अप्रैल-जुलाई में सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य बनकर उभरा अमेरिका: सरकारी आंकड़े

भारतीय स्मार्टफोन के लिए अप्रैल-जुलाई में सबसे बड़ा निर्यात गंतव्य बनकर उभरा अमेरिका: सरकारी आंकड़े

  •  
  • Publish Date - October 8, 2023 / 08:59 PM IST,
    Updated On - October 8, 2023 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, आठ अक्टूबर (भाषा) भारत ने चालू वित्त वर्ष में अप्रैल-जुलाई में 4.67 अरब अमेरिकी डॉलर के स्मार्टफोन का निर्यात किया। सरकार की ओर से जारी आंकड़ों में यह जानकारी मिली।

अमेरिका में निर्यात में कई गुना वृद्धि हुई, जो भारत निर्मित उपकरणों के लिए सबसे बड़े गंतव्य के रूप में उभरा।

वाणिज्य मंत्रालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, चालू वित्त वर्ष के पहले चार महीनों के दौरान अमेरिका में स्मार्टफोन का निर्यात कई गुना होकर 1.67 अरब अमेरिकी डॉलर हो गया, जो एक साल पहले 28.46 करोड़ अमेरिकी डॉलर था।

मूल्य के संदर्भ में निर्यात का एक-तिहाई हिस्सा अमेरिका का रहा।

अमेरिका के बाद सूची में संयुक्त अरब अमीरात (83.636 करोड़ अमेरिकी डॉलर), नीदरलैंड (37.93 करोड़ अमेरिकी डॉलर), ब्रिटेन (33.627 करोड़ अमेरिकी डॉलर), इटली (24.57 करोड़ अमेरिकी डॉलर) और चेक गणराज्य (23.025 करोड़ अमेरिकी डॉलर) रहे।

भारत का 2022-23 में कुल स्मार्टफोन निर्यात 10.95 अरब अमेरिकी डॉलर था। अप्रैल-जुलाई 2023-24 में स्मार्टफोन निर्यात सालाना आधार पर 99.52 प्रतिशत अधिक रहा।

भाषा निहारिका

निहारिका