अमेरिका, ब्रिटेन व्यापार करार की घोषणा जल्द होने की उम्मीद

अमेरिका, ब्रिटेन व्यापार करार की घोषणा जल्द होने की उम्मीद

  •  
  • Publish Date - May 8, 2025 / 04:22 PM IST,
    Updated On - May 8, 2025 / 04:22 PM IST

वॉशिंगटन, आठ मई (एपी) अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने बृहस्पतिवार को कहा कि नया अमेरिका-ब्रिटेन व्यापार समझौता ‘‘ पूर्ण व व्यापक स्तर का समझौता है जो आने वाले कई वर्षों तक अमेरिका और ब्रिटेन के बीच संबंधों को मजबूत करेगा’’

इसकी घोषणा बृहस्पतिवार को होने की संभावना है।

ट्रंप द्वारा अमेरिकी व्यापारिक साझेदारों पर जवाबी शुल्क लगाने के बाद से यह पहला द्विपक्षीय व्यापार करार होगा।

राष्ट्रपति ने कहा, ‘‘ कई अन्य समझौतों पर बातचीत महत्वपूर्ण पड़ाव पर है…’’

भाषा निहारिका अजय

अजय