वैल्यू म्यूचुअल फंडों में जनवरी में आया 1,556 करोड़ रुपये का निवेश

वैल्यू म्यूचुअल फंडों में जनवरी में आया 1,556 करोड़ रुपये का निवेश

  •  
  • Publish Date - February 13, 2025 / 03:08 PM IST,
    Updated On - February 13, 2025 / 03:08 PM IST

नयी दिल्ली, 13 फरवरी (भाषा) वैल्यू म्यूचुअल फंडों में निवेशकों का भरोसा मजबूत बना हुआ है और इस श्रेणी में जनवरी में 1,556 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। यह निवेश मौलिक रूप से मजबूत लेकिन कम मूल्य वाले शेयरों की ओर उनके ध्यान में बदलाव का संकेत है।

वैल्यू फंड एक तरह का म्यूचुअल फंड होता है जो उन कंपनियों के शेयरों में निवेश करता है जिनका मूल्यांकन कम माना जाता है। वैल्यू फंड लंबी अवधि के निवेशकों के लिए फायदेमंद माने जाते हैं।

उद्योग निकाय एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के आंकड़ों के अनुसार, यह दिसंबर में दर्ज 1,514 करोड़ रुपये के निवेश से कुछ ज्यादा है।

इसके बावजूद इस श्रेणी में प्रबंधन के तहत परिसंपत्तियां (एयूएम) दिसंबर में 1.88 लाख करोड़ रुपये से घटकर जनवरी में 1.83 लाख करोड़ रुपये रह गईं।

एम्फी का कहना है कि वैल्यू फंड के एयूएम में आई यह गिरावट कुछ चुनौतियों को दर्शाती है, लेकिन 2025 में वैल्यू फंड के लिए दृष्टिकोण आशावादी बना हुआ है।

जर्मिनेट इन्वेस्टर सर्विसेज के सह-संस्थापक और मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) संतोष जोसेफ ने कहा कि वैल्यू फंड का भविष्य काफी हद तक क्षेत्रीय रुझानों और व्यापक आर्थिक स्थितियों पर निर्भर करेगा।

उन्होंने कहा, “साल 2023 और 2024 में वैल्यू फंड बढ़त को आगे बढ़ाने वाले प्रमुख क्षेत्रों में धातु, रियल एस्टेट, निर्माण, पूंजीगत सामान, सार्वजनिक क्षेत्र के उद्यम और विनिर्माण शामिल हैं। इन क्षेत्रों में मजबूती रहने की उम्मीद है। इसे निरंतर सरकारी बुनियादी ढांचे के खर्च और औद्योगिक विस्तार से बल मिलेगा।”

उन्होंने कहा कि जब तक ये क्षेत्र मजबूती और वृद्धि की संभावनाएं दिखाते रहेंगे, 2025 में मूल्य निवेश एक आकर्षक रणनीति बनी रहेगी।

भाषा अनुराग प्रेम

प्रेम