वोडाफोन आइडिया ने निम्न आय वाले ग्राहकों को एकबारगी 49 रुपये के मुफ्त प्लान की पेशकश की

वोडाफोन आइडिया ने निम्न आय वाले ग्राहकों को एकबारगी 49 रुपये के मुफ्त प्लान की पेशकश की

  •  
  • Publish Date - May 18, 2021 / 05:53 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:59 PM IST

नयी दिल्ली, 18 मई (भाषा) वोडाफोन आइडिया (वीआई) ने मंगलवार को अपने छह करोड़ के करीब निम्न आय वाले ग्राहकों को 49 रुपये का प्लान मुफ्त देने की घोषणा की। महामारी के दौरान ग्राहकों को कंपनी के साथ जुड़े रहने में मदद के लिये इस एकबारगी सुविधा का एलान किया गया है।

कंपनी ने एक बयान में इसकी जानकारी देते हुये कहा कि इस समूह के ग्राहक यदि अपने मोबाइल सेवा के लिये 79 रुपये मूल्य का प्लान खरीदते हैं तो उन्हें इस पर करीब करीब दुगुना लाभ होगा।

इससे पहले जियो और एयरटेल कंपनियां भी चुने गये ग्राहक वर्ग के लिये इस तरह की राहत योजनाओं की घोषणा कर चुकीं हैं।

कंपनी की उसके छह करोड़ ग्राहकों के लिये घोषित 49 रुपये की रिचार्ज योजना 294 करोड़ रुपये की बैठती है। कंपनी ने एक बयान में कहा, ‘‘वीआई वर्तमान कठिन परिस्थितियों में अपने निम्न आय वाले छह करोड़ ग्राहकों को 49 रुपये का पैक निशुल्क उपलब्ध करायेगी। इस प्लान में 38 रुपये का टाकटाइम और 100 एमबी का डाटा दिया जायेगा और इसकी 28 दिन की वैधता होगी। इस पेशकश के साथ वीआई उम्मीद करता है कि उसके ग्राहक उसके साथ सुरक्षित रूप से जुड़े रहेंगे।’’

भाषा

महाबीर मनोहर

मनोहर