वोडाफोन आइडिया चुनिंदा प्लान के साथ देगी जी5 का सालाना सब्सक्रिप्शन

वोडाफोन आइडिया चुनिंदा प्लान के साथ देगी जी5 का सालाना सब्सक्रिप्शन

वोडाफोन आइडिया चुनिंदा प्लान के साथ देगी जी5 का सालाना सब्सक्रिप्शन
Modified Date: November 29, 2022 / 08:46 pm IST
Published Date: September 19, 2020 3:18 pm IST

नयी दिल्ली, 19 सितंबर (भाषा) दूरसंचार सेवाएं देने वाली कंपनी वोडाफोन आइडिया लिमिटेड ने शनिवार को कहा कि उसने चुनिंदा प्लान के प्री-पेड ग्राहकों को एक साल के लिये जी5 के नि:शुल्क सालाना सब्सक्रिप्शन की पेशकश की है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि यह सुविधा 355 रुपये, 405 रुपये, 595 रुपये, 795 रुपये और 2,595 रुपये के प्लान के साथ उपलब्ध है।

जी5 इंडिया के वरिष्ठ उपाध्यक्ष एवं प्रमुख (एसवीओडी) राहुल मारोली ने बयान में कहा, ‘‘इस अनोखी पेशकश के तहत वोडाफोन आइडिया के चुनिंदा प्लान के ग्राहकों को 12 भाषाओं में जी5 की सामग्रियां साल भर के लिये नि:शुल्क उपलब्ध होंगी।’’

 ⁠

भाषा सुमन अजय

अजय


लेखक के बारे में