फॉक्सवैगन फाइनेंस ने केयूडब्ल्यूवाई टेक्नालॉजी सर्विसेज में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

फॉक्सवैगन फाइनेंस ने केयूडब्ल्यूवाई टेक्नालॉजी सर्विसेज में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

  •  
  • Publish Date - January 11, 2021 / 09:05 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:57 PM IST

मुंबई, 11 जनवरी (भाषा) फॉक्सवैगन फाइनेंस ने सोमवार को कहा कि उसने चेन्नई स्थित तत्काल ऋण देने वाले डिजिटल मंच केयूडब्ल्यूवाई टेक्नालॉजी सर्विस में अपनी हिस्सेदारी बढ़ाई है।

फॉक्सवैगन फाइनेंस ने इससे पहले सितंबर 2019 में केयूडब्ल्यूवाई टेक्नालॉजी सर्विस प्राइवेट लिमिटेड में 25 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदी थी।

कंपनी ने एक विज्ञप्ति में कहा कि फॉक्सवैगन फाइनेंस प्राइवेट लिमिटेड (वीडब्ल्यूएफपीएल) इंडिया ने केयूडब्ल्यूवाई में बहुलांश इक्विटी हिस्सेदारी हासिल की है।

कंपनी ने बताया कि केयूडब्ल्यूवाई के पूरे भारत में फैले नेटवर्क के जरिए वह अपने नए और इस्तेमाल किए हुए वाहनों के व्यवसाय को बढ़ाएगा।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय