डब्ल्यूईएफ: गुजरात के उपमुख्यमंत्री की अगुवाई में राज्य सरकार का प्रतिनिधिमंडल दावोस जाएगा

डब्ल्यूईएफ: गुजरात के उपमुख्यमंत्री की अगुवाई में राज्य सरकार का प्रतिनिधिमंडल दावोस जाएगा

  •  
  • Publish Date - January 18, 2026 / 05:38 PM IST,
    Updated On - January 18, 2026 / 05:38 PM IST

अहमदाबाद, 18 जनवरी (भाषा) गुजरात के उपमुख्यमंत्री हर्ष संघवी के नेतृत्व में राज्य सरकार का एक प्रतिनिधिमंडल स्विट्जरलैंड के दावोस की यात्रा करेगा। यह प्रतिनिधिमंडल 19 से 23 जनवरी तक वहां आयोजित होने वाली विश्व आर्थिक मंच (डब्ल्यूईएफ) की वार्षिक बैठक के दौरान वैश्विक व्यापारिक नेताओं, निवेशकों और नीति निर्माताओं के साथ चर्चा करेगा।

एक आधिकारिक बयान के अनुसार राज्य सरकार का यह प्रतिनिधिमंडल ‘विकसित गुजरात 2047’ के संकल्प को वैश्विक मंच पर ले जाने और इस संबंध में एक मसौदा पेश करने के लिए इसमें भाग लेगा।

अधिकारियों के अनुसार संघवी राज्य में रोजगार और औद्योगिक विकास को बढ़ावा देने के लिए दुनिया भर के शीर्ष उद्योगपतियों और नेताओं के साथ 58 उच्चस्तरीय आमने-सामने की बैठकें करेंगे। इस कवायद का मकसद उन्नत विनिर्माण, कपड़ा, सेमीकंडक्टर, फार्मास्यूटिकल, नवीकरणीय ऊर्जा, खाद्य प्रसंस्करण, रसायन, लॉजिस्टिक और एयरोस्पेस जैसे प्रमुख क्षेत्रों में निवेश आकर्षित करना है।

एक अलग बयान में बताया गया कि गिफ्ट सिटी के प्रतिनिधिमंडल में अंतरराष्ट्रीय वित्तीय सेवा केंद्र प्राधिकरण के शीर्ष अधिकारी शामिल होंगे। यह यात्रा ऐसे समय में हो रही है, जब गिफ्ट सिटी अंतरराष्ट्रीय बैंकिंग, फंड प्रबंधन, फिनटेक, परिसंपत्ति पट्टा, वैश्विक क्षमता केंद्र (जीसीसी) और अंतरराष्ट्रीय शिक्षा के क्षेत्रों में मजबूत गतिविधियां देख रहा है।

भाषा पाण्डेय

पाण्डेय