प. बंगाल सरकार ने बेरोजगारों के लिए ‘कर्मसाथी प्रकल्प’ योजना शुरू की

प. बंगाल सरकार ने बेरोजगारों के लिए ‘कर्मसाथी प्रकल्प’ योजना शुरू की

  •  
  • Publish Date - September 19, 2020 / 03:35 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

कोलकाता, 19 सितंबर (भाषा) राज्य के बेरोजगार लोगों को कारोबार शुरू करने में मदद के उद्देश्य से प. बंगाल सरकार ने ‘कर्मसाथी प्रकल्प’ योजना शुरू करने का फैसला किया है। इसके तहत ऐसे लोगों को दो लाख रुपये का सस्ता कर्ज उपलब्ध कराया जाएगा।

राज्य सचिवालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने शनिवार को कहा कि 18 से 50 साल के बेरोजगार लोगों को इस नई योजना का लाभ मिलेगा।

अधिकारी ने बताया कि इसके अलावा आठवीं कक्षा पास करने वाले तथा रोजगार बैंक में पंजीकरण कराने वाले लोगों को भी इस योजना का लाभ मिलेगा।

वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों ने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य राज्य में रोजगार के अवसरों का सृजन करना है।

भाषा अजय

अजय सुमन

सुमन