What is Unified Pension Scheme? | Image- Business Today FILE
What is Unified Pension Scheme?: नई दिल्ली: सरकार ने आम वरिष्ठ नागरिकों के बचत और उनके फ्यूचर प्लान को देखते हुए एक नई स्कीम यूपीएस यानी यूनिफाइड पेंशन स्कीम की शुरुआत की है। इस नए स्कीम का फायदा 31 मार्च या उससे पहले रिटायर होने वाले कर्मचारी और UPS का लाभ पा सकते हैं। लेकिन, इन लाभों का दावा करने की आखिरी तारीख 30 जून, 2025 है।
इस नए स्कीम की सबसे ख़ास और अहम बात यह है कि इस नए स्कीम को एडॉप्ट करने पर आपको अपनी पुराणी स्कीम सरेंडर करने की जरूरत नहीं पड़ेगी। इसे आम लोगों तक पहुँचाने और उनकी समझ के लिए पेंशन फंड रेगुलेटरी एंड डेवलपमेंट अथॉरिटी (PFRDA) अपनी वेबसाइट पर वेबिनार भी आयोजित कर रहा है। इस वेबिनार के जरिये कोई भी योजना से जुड़ी छोटी-बड़ी जानकारी प्राप्त कर सकता है।
What is Unified Pension Scheme?: इस पूरे स्कीम की सबसे आकर्षक फैक्टर की बात करें तो आम आम निवेशक को तीन सबसे बड़े फायदे होंगे। इनमें पहला एकमुश्त पेमेंट का है। योजना के मुताबिक़ जितना आपका आखिरी मूल वेतन और डीए था, उसका 1/10 भाग, हर छह महीने की सर्विस के लिए जमा होगा। दूसरा मंथली टॉप-अप की स्कीम है। एनपीएस के तहत मिल रही पेंशन को घटाकर, बाकी जो राशि बनेगी, वो हर महीने आपके कहते में आ सकेगा। इसका तीसरा और आखिर फायदा पिछले बकाये से जुड़ा है। इन फायदों पर पब्लिक प्रोविडेंट फंड (PPF) के तय दर के आधार पर ब्याज भी मिलेगा।
इस योजना के लिए अप्लाई दोनों ही यानि ऑनलाइन और ऑफलाइन तरीके से किया जा सकता है। अगर आप निजी उपस्थिति के साइज क्लेम करना चाहते हैं, तो आपको एक फॉर्म भरकर उस ऑफिस में सबमिट करना होगा। यह फॉर्म आपको www.npscra.nsdl.co.in/ups.php पर उपलब्ध है। इस योजना में अप्लाई का दूसरा ऑनलाइन तरीका यह है कि आप www.npscra.nsdl.co.in/ups.php वेबसाइट पर जाएं। वहां ऑनलाइन फॉर्म भरकर उसे जमा कर दें।