व्हॉट्सप कॉल में बात करने वालों को बड़ा झटका, अब चुकाने होंगे इतने पैसे, इस वजह से सरकार ले सकती है फैसला

व्हॉट्सप कॉल में बात करने वालों को बड़ा झटका, अब चुकाने होंगे इतने पैसे! WhatsApp call will be charge for money

  •  
  • Publish Date - September 12, 2022 / 04:58 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:42 PM IST

नईदिल्ली। WhatsApp call will be charge वॉट्सएप पर कॉल और वीडियो कॉल करने वालों के लिए एक बुरी खबर निकलकर सामने आई है। दरअरसल, दूरसंचार विभाग ने इंटरनेट आधारित कॉल को विनियमित करने के बाद के प्रस्ताव पर अपने विचार व्यक्त करने को कहा है। जिससे वॉट्सएप पर कॉल और वीडियो कॉल पर अब पैसे लगेंगे।

Read More: प्रदेश में जोरदार बारिश का सिलसिला शुरू, इन जिलों को किया अलर्ट 

WhatsApp call will be charge जानकारी के अनुसार, टेलीकॉम कंपनी लगातार सभी इंटरनेट आधारित कॉलिंग और मैसेजिंग सेवाओं के लिए एक समान कानून की मांग कर रहे है। रिपोर्ट में कहा गया है कि उन्हें सेम लाइसेंस शुल्क के समान स्तर का भुगतान करना चाहिए। कहा जा रहा है कि ऐसा नई तकनीकों के उभरने के बीच तकनीकी माहौल में आए बदलाव के चलते किया जा रहा है।

Read More: प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस विधायक के एक जैसे स्वर, सरकार को नहीं देना चाहते ये जानकारी, जानें क्या है पूरा मामला 

अगर ऐसा कानून पारित होता है, तो वॉट्सएप, इंस्टाग्राम, फेसबुक मैसेंजर, सिग्नल, टेलीग्राम, और इसी तरह की सभी सेवाओं आदि जैसी मुफ्त टेक्स्टिंग और कॉलिंग सेवाओं पर अत्यधिक भरोसा करने वाले यूजर्स को सेवाओं के लिए भुगतान करना होगा।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक