Hydroelectric projects in Nepal 2021 : नेपाल में और जलविद्युत परियोजनाएं स्थापित करने के लिए इच्छुक

Hydroelectric projects in Nepal 2021 : नेपाल में और जलविद्युत परियोजनाएं स्थापित करने के लिए इच्छुक

  •  
  • Publish Date - July 10, 2021 / 05:16 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:32 PM IST

Hydroelectric projects in Nepal 2021 

नयी दिल्ली, दस जुलाई (भाषा) सरकारी कंपनी सतलुज जल विद्युत निगम लिमिटेड (एसजेवीएन) के सीएमडी एन एल शर्मा ने शनिवार को नेपाल के प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली से मुलाकात के दौरान कहा कि उनकी कंपनी नेपाल में और जलविद्युत परियोजनाएं स्थापित करने की इच्छुक है।

भारत और हिमाचल प्रदेश सरकार के संयुक्त उपक्रम एसजेवीएन ने एक बयान में कहा कि कंपनी के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक एन. एल. शर्मा ने नेपाल के तीन दिवसीय दौरे के दौरान ओली से शनिवार को मुलाकात की।

कंपनी ने कहा, ‘‘अपनी यात्रा के दौरान शर्मा ने नेपाल के प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली और उप प्रधानमंत्री बिष्णु प्रसाद पौडेल से काठमांडू में आज मुलाकात की। उन्होंने अरुण बेसिन और नेपाल में अन्य स्थानों पर और जल विद्युत परियोजनाओं के विकास के लिए प्रधानमंत्री से एसजेवीएन पर विचार करने का अनुरोध किया।’’

इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके नेपाली समकक्ष ओली ने 900 मेगावाट क्षमता वाली निर्माणाधीन अरुण-तीन जलविद्युत संयंत्र की आधारशिला संयुक्त रूप से नेपाल के तुमलिंग्टार क्षेत्र में रखी थी।

भाषा जतिन

दिलीप

दिलीप