विप्रो की अमेरिकी कंपनी ‘प्रोसेसमेकर’ के साथ साझेदारी

विप्रो की अमेरिकी कंपनी ‘प्रोसेसमेकर’ के साथ साझेदारी

  •  
  • Publish Date - September 14, 2020 / 11:21 AM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:00 PM IST

बेंगलुरू, 14 सितंबर (भाषा) विप्रो लिमिटेड ने अमेरिका की सॉफ्टवेयर कंपनी प्रोसेसमेकर के साथ साझेदारी की है। इसके तहत प्रोसेसमेकर लातिम अमेरिका में विप्रो के ग्राहकों को कामकाज की गति (वर्कफ्लो) के स्वचालित प्रबंधन समाधान उपलब्ध कराएगी।

विप्रो ने एक बयान में कहा कि इस साझेदारी से कंपनी के आईसास (इंटेलीजेंट कंटेंट एज ए सर्विस) को लाभ मिलेगा। साथ प्रोसेसमेकर के कामकाज की गति के स्वचालन मंच से ग्राहकों को संज्ञानात्मक कंटेंट ऑटोमेशन समाधान की डिलिवरी करने में आसानी होगी।

बयान के मुताबिक यह समाधान कंपनियों के ‘कागज रहित’ तरीके से काम करने की क्षमता बढ़ाते हैं और उनकी कुल परिचालन लागत को कम करते हैं।

भाषा शरद मनोहर

मनोहर