वायरलेस निगरानी दल ने दिल्ली में हटाये 33 अवैध मोबाइल नेटवर्क बूस्टर

वायरलेस निगरानी दल ने दिल्ली में हटाये 33 अवैध मोबाइल नेटवर्क बूस्टर

  •  
  • Publish Date - November 6, 2020 / 03:07 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:31 PM IST

नयी दिल्ली, छह नवंबर (भाषा) दूरसंचार विभाग के वायरलेस निगरानी संगठन ने दिल्ली

में शुक्रवार को 33 अवैध मोबाइल नेटवर्क बूस्टर हटा दिये। इसके साथ ही 40 ऐसे ही अन्य उपकरणों को हटाने का नोटिस भी दिया गया है।

संगठन की इस कार्रवाई में इन बूस्टरों को हटाया गया और ऐसे ही कुछ अन्य उपकरणों की पहचान भी की गयी।

अवैध मोबाइल सिग्नल बूस्टर एक बड़ी समस्या बन गये हैं। ये कॉल ड्रॉप और कम डेटा स्पीड जैसी नेटवर्क समस्याओं की वजह बन रहे हैं। लोग या प्रतिष्ठान मोबाइल सिग्नल बढ़ाने के लिये इन अवैध बूस्टरों का इस्तेमाल घरों पर व दफ्तरों में कर रहे हैं।

वायरलेस निगरानी संगठन के मुख्य अभियंता जी के रेड्डी ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, ‘‘अवैध मोबाइल सिग्नल बूस्टर के खिलाफ हमारी पहल एक निरंतर अभियान है। इस वर्ष हमने दिल्ली के विभिन्न हिस्सों से 400 से अधिक ऐसे उपकरणों को हटा दिया है और आने वाले दिनों में भी हमारी यह पहल जारी रहेगी। हम लोगों को किसी भी अवैध बूस्टर का उपयोग न करने की सलाह देते हैं, क्योंकि यह मोबाइल नेटवर्क में व्यवधान का बड़ा कारण बन रहा है।’’

बयान के अनुसार, अवैध नेटवर्क बूस्टर अशोक विहार, संत नगर, ईस्ट ऑफ कैलाश और साउथ एक्सटेंशन में आवासीय व व्यावसायिक दोनों प्रतिष्ठानों में लगे हुए थे।

भाषा सुमन महाबीर

महाबीर