वॉकहार्ट का जून तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 136 करोड़ रुपये पर

वॉकहार्ट का जून तिमाही में शुद्ध घाटा बढ़कर 136 करोड़ रुपये पर

  •  
  • Publish Date - August 14, 2023 / 03:37 PM IST,
    Updated On - August 14, 2023 / 03:37 PM IST

नयी दिल्ली, 14 अगस्त (भाषा) औषधि क्षेत्र की कंपनी वॉकहार्ट लिमिटेड का चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही का एकीकृत शुद्ध घाटा बढ़कर 136 करोड़ रुपये हो गया। मुख्य रूप से खर्च बढ़ने से कंपनी का घाटा बढ़ा है।

कंपनी ने शेयर बाजार यह जानकारी दी। एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी को 75 करोड़ रुपये का एकीकृत शुद्ध घाटा हुआ था।

अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की एकीकृत परिचालन आय बढ़कर 644 करोड़ रुपये हो गई, जबकि साल भर पहले समान अवधि में यह 595 करोड़ रुपये रही थी।

समीक्षाधीन अवधि में वॉकहार्ट का कुल खर्च 762 करोड़ रुपये हो गया जो पिछले साल की समान अवधि में 748 करोड़ रुपये था।

भाषा प्रेम प्रेम अजय

अजय