नयी दिल्ली, 27 फरवरी (भाषा) जायडस लाइफसाइंसेज की 1,005 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 600 करोड़ रुपये में 59.7 लाख शेयर पुनर्खरीद की पेशकश 29 फरवरी को खुलेगी।
जायडस लाइफसाइंसेज ने मंगलवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि शेयर पुनर्खरीद पेशकश छह मार्च, 2024 को बंद हो जाएगी।
कंपनी ने कहा कि उसने 1,005 रुपये प्रति शेयर के हिसाब से 59,70,149 शेयरों की पुनर्खरीद का प्रस्ताव रखा है।
बीएसई पर कंपनी का शेयर 0.38 प्रतिशत बढ़कर 946.15 रुपये पर कारोबार कर रहा था।
भाषा अनुराग
अनुराग