Bank Minimum Balance Hike: आम आदमी के लिए दरवाजे बंद कर रहा ये बैंक! खाते में रखना होगा मिनिमम 50 हजार का बैलेंस

Bank Minimum Balance Hike: ICICI बैंक ने महानगरों और शहरी क्षेत्रों में बैंक खाते के मिनिमम बैलेंस में पांच गुना की बढ़ोतरी की है। हालाकि बैंक ने यह भारी-भरकम वृद्धि क्‍यों की है, इसका कारण नहीं बताया है।

Bank Minimum Balance Hike: आम आदमी के लिए दरवाजे बंद कर रहा ये बैंक! खाते में रखना होगा मिनिमम 50 हजार का बैलेंस
Modified Date: August 9, 2025 / 05:17 pm IST
Published Date: August 9, 2025 4:12 pm IST
HIGHLIGHTS
  • इस बैंक ने दिया ग्राहकों को झटका
  • ₹10,000 से सीधे ₹50,000 हुआ मिनिमम बैलेंस
  • बेसिक सेविंग अकाउंट है आम आदमी की जरूरत

नई दिल्‍ली: Bank Minimum Balance Hike, निजी सेक्‍टर का बड़ा बैंक ICICI ऐसे लगता है जैसे कि अब आम लोगों के लिए अपने दरवाजे बंद कर रहा है। क्योंकि इस बात का इशारा यह है कि हाल ही में बैंक द्वारा बचत बैंक खाताधारकों के लिए औसत न्‍यूनतम बैलेंस में भारी-भरकम का इजाफा किया गया है। ICICI बैंक ने महानगरों और शहरी इलाकों में बचत बैंक (SB) खाताधारकों के लिए औसत न्यूनतम बैलेंस को बढ़ाकर ₹50,000 कर दिया है। जबकि इसके पहले तक यह ₹10,000 रुपए था।

एक रिपोर्ट के अनुसार बैंक में 1 अगस्त 2025 से आईसीआईसीआई में खाता खोलने वाले सभी नए ग्राहकों को यह न्यूनतम औसत मासिक बैलेंस (MAMB) बनाए रखना होगा। ऐसा न करने पर उन्‍हें जुर्माना भरना होगा। आईसीआईसीआई बैंक के प्रवक्ता ने न्यूनतम बैलेंस की राशि में इतनी तेज़ी से बढ़ोतरी के पीछे के कारणों पर कुछ नहीं बताया है।

Bank Minimum Balance Hike वहीं, ज़्यादातर मनी मैनेजर्स का मानना है कि जैसे-जैसे कुल जीडीपी बढ़ेगी, धन का वितरण असंतुलित होगा तो नतीजतन, अधिक से अधिक बैंक और वित्तीय संस्थान वेल्थ मैनेजमेंट में पैर जमाने की कोशिश करेंगे। पहले से ही बैंक, धनी बचतकर्ताओं को आकर्षित करने के लिए म्यूचुअल फंड, पोर्टफोलियो मैनेजमेंट सेवा प्रदाता, प्राइवेट इक्विटी और वेंचर कैपिटल फंड से कड़ी प्रतिस्पर्धा का सामना कर रहे हैं।

 ⁠

बेसिक सेविंग अकाउंट है आम आदमी की जरूरत

Bank Minimum Balance Hike, ‘मास अफ्लुएंट’ ग्राहकों को लुभाने की होड़ और बिना बैंक वाले नागरिकों को संस्थागत वित्तीय दायरे में लाने की ज़रूरत के बीच संतुलन बनाने के लिए सरकार ने बैंकों को एक दशक से भी पहले अपने ‘नो-फ्रिल्स’ खातों को बेसिक सेविंग्स बैंक डिपॉज़िट अकाउंट (BSBDA) में बदलने के निर्देश दिए गए थे। इसका उद्देश्‍य आम आदमी को बैंकों से जोड़ना था।

भारतीय रिज़र्व बैंक (RBI) के दिशा-निर्देशों के अनुसार, बीएसबीडीए खातों में, जिसमें प्रधानमंत्री जन धन योजना (PMJDY) के तहत खोले गए खाते भी शामिल हैं, किसी भी तरह के न्यूनतम बैलेंस की अनिवार्यता नहीं होती। केंद्रीय बैंक की 1 जुलाई 2015 को जारी ‘कस्टमर सर्विस इन बैंक्स’ संबंधी मास्टर सर्कुलर के मुताबिक, बीएसबीडीए खातों के अलावा अन्य खातों के लिए बैंक, अपने बोर्ड द्वारा स्वीकृत नीति के अनुसार, विभिन्न सेवाओं पर सेवा शुल्क तय कर सकते हैं, बशर्ते कि ये शुल्क वाजिब हों और उन सेवाओं को प्रदान करने की औसत लागत से बहुत अधिक न हों।

read more:  मनसे कार्यकर्ताओं ने ‘मराठी-विरोधी’ टिप्पणी को लेकर एक फुड स्टॉल संचालक के साथ मारपीट की

read more: बारामती हवाई अड्डे के पास पायलट प्रशिक्षण विमान आपात स्थिति में उतरा; कोई हताहत नहीं


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com