New GST Rules: 22 सितंबर से महंगे हो जाएंगे ये सामान, जानें क्या क्या होगा महंगा

New GST rules: सॉफ्ट ड्रिंक्स और एनर्जी बेवरेज – सोडा, टॉनिक वाटर, फलों के रस वाले कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कैफीन युक्त पेय पदार्थों पर टैक्स 28% से बढ़कर 40% हो गया है। मीठे पेय पदार्थों पर भी यही नियम लागू होगा।

New GST Rules: 22 सितंबर से महंगे हो जाएंगे ये सामान, जानें क्या क्या होगा महंगा

New GST rules

Modified Date: September 4, 2025 / 10:08 pm IST
Published Date: September 4, 2025 10:03 pm IST
HIGHLIGHTS
  • हथियारों पर टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया
  • शौक और लग्जरी लाइफस्टाइल को अपनाना अब जेब पर पड़ेगा भारी
  • कई लग्जरी और शौकिया सामान पर टैक्स बढ़ा

नई दिल्ली: New GST rules, 22 सितंबर 2025 से GST का नया स्लैब लागू होने जा रहा है। अब केवल 5% और 18% वाले स्लैब रहेंगे। इसका फायदा आम उपभोक्ताओं को होगा क्योंकि टीवी, एसी, छोटी कारें, 350 CC से कम की बाइक और 33 जरूरी दवाइयां (जिनमें कैंसर और गंभीर बीमारियों की दवाएं शामिल हैं) सस्ती हो जाएंगी। साथ ही, हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस भी टैक्स फ्री होंगे।

लेकिन आपको बता दें कि सबकुछ सस्ता नहीं होगा। सरकार ने कई लग्जरी और शौकिया सामान पर टैक्स बढ़ा दिया है।

आइए देखें क्या-क्या महंगा होने वाला है।

 ⁠

जानें क्या होगा महंगा ?

पान मसाला और तंबाकू उत्पाद – इन पर टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% किया जाएगा। फिलहाल इन पर जीएसटी के साथ भारी-भरकम उपकर (Cess) पहले से ही लागू है। हालांकि, इसका नया टैक्स स्लैब अभी तुरंत लागू नहीं होगा, इसकी तारीख सरकार बाद में तय करेगी।

कपड़े और जूते – अब ₹2500 से ज्यादा कीमत वाले कपड़े और फुटवियर 12% की बजाय 18% GST में आएंगे।

सॉफ्ट ड्रिंक्स और एनर्जी बेवरेज – सोडा, टॉनिक वाटर, फलों के रस वाले कार्बोनेटेड ड्रिंक्स और कैफीन युक्त पेय पदार्थों पर टैक्स 28% से बढ़कर 40% हो गया है। मीठे पेय पदार्थों पर भी यही नियम लागू होगा।

एयरक्राफ्ट और यॉट – पर्सनल एयरक्राफ्ट और यॉट की सवारी अब और महंगी हो जाएगी। लग्जरी कारों पर टैक्स को लेकर अभी थोड़ी असमंजस की स्थिति बनी हुई है।

पिस्तौल और रिवॉल्वर – इन हथियारों पर टैक्स 28% से बढ़ाकर 40% कर दिया गया है।

अब सीधी बात यह है कि रोजमर्रा की कई चीजें और दवाइयां सस्ती होंगी, लेकिन शौक और लग्जरी लाइफस्टाइल को अपनाना अब जेब पर और भारी पड़ेगा।

read more:  UPS Rules Update: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी! केंद्र सरकार ने जारी किया एकीकृत पेंशन योजना का नया नियम

read more: Deepak Baij PC: नेता प्रतिपक्ष के ‘चमचे’ वाले बयान पर दीपक बैज ने कही बड़ी बात, टीएस सिंहदेव के बयान का भी किया समर्थन 


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com