Deepak Baij PC
रायपुर:Deepak Baij PC, PCC चीफ दीपक बैज ने महंत के चमचे वाले बयान पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि कांग्रेस की बैठक में बहुत सारे मुद्दे थे। बैठक में संगठन सृजन अभियान पर चर्चा की गई। कांग्रेस को मजबूत करना हमारा मकसद है। बैठक में जो बातें हुई वह घर की बात है, पार्टी की बात है। महंत के ‘चमचे’ वाले बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि अंदरुनी बात बाहर लाना ठीक नहीं है।
उन्होंने कहा कि पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे से आज मुलाकात भी हुई है। उन्होंने अपनी बात रखी है, कलेक्टिव लीडरशिप में लड़ने का निर्णय हुआ है। आगे भी कलेक्टिव लीडरशिप से कांग्रेस लड़ाई लड़ेगी। पार्टी के लिए अगर कोई बातें है तो यह बंद कमरे की बातें हैं। महंत के ‘चमचे’ वाले बयान पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि अंदरुनी बात बाहर लाना ठीक नहीं है। इस दौरान पूर्व मंत्री रविन्द्र चौबे भी साथ में मौजूद रहे।
PCC दीपक बैज ने पूर्व उप-मुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव के बयान का समर्थन करते हुए कहा कि कुछ कमियां थी, जिसकी वजह से सरकार नहीं बन पाई। टीएस सिंहदेव ने कहा था कि सरकार घोषणापत्र के वादे पूरे नहीं कर पाई जिसकी वजह से सरकार फिर से नहीं बन पाई।
NHM कर्मियों की बर्खास्तगी पर PCC चीफ दीपक बैज ने कहा कि NHM के कर्मचारी हड़ताल पर हैं। सीएम हाउस घेर रहे हैं ।NHM कर्मियों को जेल भेजने की धमकी दी जा रही है । बीजेपी ने मोदी की गारंटी बोलकर कर्मियों से वोट लिया है। अब टालमटोल कर रही है । NHM कर्मियों से बातचीत कर सरकार को हड़ताल खत्म करवानी चाहिए।
वहीं दीपक बैज ने जशपुर में गणेश विसर्जन के दौरान 6 लोगों की मौत पर दुख व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि मृतक के परिवारों को सिर्फ 5 लाख मुआवजा देकर सरकार ने उनके जख्म में नमक छिड़कने काम किया है । हमने अपनी सरकार के समय इसी तरह की सड़क दुर्घटना में 50 लाख मुआवजा दिया था । इसी तरह सरकार को जशपुर की घटना में मृत लोगों के परिजनों को 50-50 लाख रुपए मुआवजा देना चाहिए ।