जिले में 11 पुलिस अधिकारियों का तबादला, यातायात समेत कई थाना और चौकी प्रभारी बदले गए..देखें सूची

कोरिया जिले में पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है, यहां दो टीआई, पांच एसआई और चार एएसआई का तबादला किया गया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिले के चिरमिरी, बैकुण्ठपुर और जनकपुर थाने के प्रभारी बदले गए हैं।

  •  
  • Publish Date - August 23, 2021 / 04:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:52 PM IST

MP administrative service officers transferred

कोरिया। police officers transferred : कोरिया जिले में पुलिस विभाग में बड़ी प्रशासनिक सर्जरी की गई है, यहां दो टीआई, पांच एसआई और चार एएसआई का तबादला किया गया गया है। जारी आदेश के अनुसार जिले के चिरमिरी, बैकुण्ठपुर और जनकपुर थाने के प्रभारी बदले गए हैं।

ये भी पढ़ें: BJYM की राष्ट्रीय कार्यसमिति की सूची जारी.. छत्तीसगढ़ से गुंजन प्रजापति को मिली जगह

police officers transferred : सहायता केंद्र नागपुर और बचरापोड़ी के प्रभारी नए बनाए गए हैं, चौकी कुवांरपुर और चौकी कोरिया भी बदले गए हैं, साथ ही कंट्रोल रुम और यातायात प्रभारी भी बदल दिए गए हैं।

ये भी पढ़ें: पूर्व सपा विधायक इंदल रावत पर मुकदमा दर्ज

पूरी सूची इस प्रकार है —