छत्तीसगढ़ के इस सरकारी स्कूल में कोरोना विस्फोट, 89 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अब तक 111 लोग संक्रमित

छत्तीसगढ़ के इस सरकारी स्कूल में कोरोना विस्फोट, 89 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव: 111 people of corona infected in Navodaya School Kondagaon

छत्तीसगढ़ के इस सरकारी स्कूल में कोरोना विस्फोट, 89 और लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, अब तक 111 लोग संक्रमित
Modified Date: November 29, 2022 / 07:51 pm IST
Published Date: January 16, 2022 3:07 pm IST

कोण्डागांवः 111 people of corona infected in Navodaya School Kondagaon छत्तीसगढ़ में कोरोना संक्रमण में तेजी से इजाफा हो रहा है। प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों से बड़ी संख्या में बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे भी कोरोना संक्रमित हो रहे है। इसी बीच अब कोण्डागांव जिले के जवाहर नवोदय विद्यालय के 89 लोगों रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इससे पहले 14 जनवरी को 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस विद्यालय के अब तक 111 लोग कोरोना की जद में आए है। BMO और लैब प्रभारी ने इसकी पुष्टि की है।

Read more : इस विश्वविद्यालय में फूटा कोरोना बम, 80% छात्र मिले संक्रमित, मचा हड़कंप 

111 people of corona infected in Navodaya School Kondagaon जानकारी के मुताबिक 14 जनवरी को 22 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद संपर्क में आए लोगों का टेस्ट किया गया था। कुल 147 लोगों का सैंपल लिया गया था, जिसमें से 89 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना पॉजिटिव मिलने के बाद विद्यालय प्रशासन में हड़ंकप मचा हुआ है।

 ⁠

Read more :  यहां 30 जनवरी तक बंद रहेंगे सभी शैक्षणिक संस्थान, विश्वविद्यालय में ऑनलाइन हो सकती है मध्यावधि परीक्षा 

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे है। शनिवार को प्रदेश में 5525 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 4240 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 8 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 5525 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 9.74 प्रतिशत हो गई है। वहीं, प्रदेश में सक्रिय मरीजों की संख्या 32139 हो गई है।


लेखक के बारे में

सवाल आपका है.. पत्रकारिता के माध्यम से जनसरोकारों और आप से जुड़े मुद्दों को सीधे सरकार के संज्ञान में लाना मेरा ध्येय है। विभिन्न मीडिया संस्थानों में 10 साल का अनुभव मुझे इस काम के लिए और प्रेरित करता है। कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय से इलेक्ट्रानिक मीडिया और भाषा विज्ञान में ली हुई स्नातकोत्तर की दोनों डिग्रियां अपने कर्तव्य पथ पर आगे बढ़ने के लिए गति देती है।