रायपुर: राज्य में स्वाईन फ्लू का खतरा बढ़ता जा रहा है। राजधानी रायपुर में स्थित राज्य पुलिस अकादमी के 12 डीएसपी को स्वाई फ्लू के चलते होम क्वारनटाईन किया गया है। राजधानी में स्वाईन फ्लू के मामले बढ़ते जा रहे है। राज्य पुलिस अकादमी में बढ़ते स्वाईन फ्लू के खतरे को देखते हुए। सरकार ने एक हप्ते तक अकादमी की सभी कक्षाओं को बंद करने का आदेश जारी कर दिया है। अकादमी में साल 2020 बैच के करीब 25 डीएसपी कर रहे हैं ट्रेनिंग कर रहे हैं। जिनमें 12 लोगो को स्वाईन फ्लू होने की पुष्टी की गई है।
बीते दो हप्तो में आए 30 से अधिक मामले
स्वाईन फ्लू के बीते दो हप्तों में केसेस की बात करें तो लगभग 30 से अधिक मामले सामने आए है। जिनमें दो लोगो की मौत की भी खबर शामिल है। छत्तीसगढ़ सरकार ने जिस तरह तेजी से कोरोना जैसी महामारी से बचने के लिए जो मुहीम चला रही थी। वैसे ही स्वाईन फ्लू के लिए विचार कर रही है। फिलहाल एसी कोई विशेष स्वाई फ्लू की योजना नही चलाई जा रही।
Read More: शहनाज गिल की इन तस्वीरों ने मचाया तहलका, बोल्ड लुक ने लगाई फैंस के दिलो में आग