छत्तीसगढ़ की बात! जब टिकट बंटेगा.. तो सभी 14 विधायकों का भी कटेगा! इस फॉर्मूले से टेंशन में बीजेपी के सीनियर नेता

Senior BJP leader in tension due to this formula: प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के इस फॉर्मूले से पार्टी के सीनियर नेता टेंशन में हैं। बीजेपी के फॉर्मूले पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब टिकट बंटेगा तो सभी 14 विधायकों का भी टिकट कटेगा।

छत्तीसगढ़ की बात! जब टिकट बंटेगा.. तो सभी 14 विधायकों का भी कटेगा! इस फॉर्मूले से टेंशन में बीजेपी के सीनियर नेता

Senior BJP leader in tension due to this formula

Modified Date: March 3, 2023 / 10:42 pm IST
Published Date: March 3, 2023 10:42 pm IST

14 MLAs will also be cut! Senior BJP leader in tension due to this formula

रायपुर। चुनाव की तैयारियों में जुटी बीजेपी ने टिकट का फॉर्मूला तय कर लिया है। प्रदेश प्रभारी ओम माथुर के इस फॉर्मूले से पार्टी के सीनियर नेता टेंशन में हैं। बीजेपी के फॉर्मूले पर कांग्रेस ने चुटकी लेते हुए कहा कि जब टिकट बंटेगा तो सभी 14 विधायकों का भी टिकट कटेगा।

सवाल है कि किसे मिलेगा टिकट ? किसका होगा पत्ता साफ ? नए चेहरों पर विश्वास, पूरी होगी जीत की आस ?

read more: बिहार सरकार ने भूदान आंदोलन के दौरान दान की गई 2.56 लाख एकड़ जमीन बांटी

 ⁠

जी हां छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने टिकट का फॉर्मूला तय कर लिया है। बीजेपी के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर ने बताया कि 40 फीसदी चेहरे बदले जाएंगे। यानी सिर्फ 60 फीसदी विधायकों को टिकट मिलेगा और बाकी नए चेहरे होंगे। उन्होंने ये भी साफ कहा कि सिर्फ जिताऊ उम्मीदवारों को ही चुना जाएगा।

ओम माथुर के इस बयान पर कैबिनेट मंत्री शिव डहरिया ने कहा कि अभी तो 40 फीसदी की बात कर रहे हैं… लेकिन जब टिकट बंटेगा, तो बीजेपी के सभी 14 विधायकों का पत्ता साफ हो जाएगा। उन्होंने ये भी दावा किया कि उनके पास बीजेपी विधायकों की रिपोर्ट है और वे चुनाव नहीं जीत पाएंगे।

read more: प्रवासियों पर ‘हमलों’ के मामले में नीतीश ने वरिष्ठ अधिकारियों को तमिलनाडु भेजने का फैसला किया

शिव डहरिया किस रिपोर्ट की बात कर रहे हैं, ये तो वही जानें लेकिन ओम माथुर के टिकट के फॉर्मूला से बीजेपी के सीनियर नेताओं में खलबली मची हुई है।

पूरा डिबेट आप यहां देखें


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com