26 students found corona positive of government school Jagdalpur

छत्तीसगढ़ः इस सरकारी स्कूल में फूटा कोरोना बम, 26 छात्र और 2 स्टाफ मिले संक्रमित, मचा हड़कंप

26 students found corona positive of government school Jagdalpur

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:45 PM IST, Published Date : February 6, 2022/11:21 pm IST

जगदलपुरः 26 students found corona positive छत्तीसगढ़ के जगदलपुर के बकावंड एकलव्य आवासीय विद्यालय में कोरोना विस्फोट हुआ है। यहां के 26 छात्र और 2 स्टाफ कोविड संक्रमित निकले हैं।

Read more : पेवर ब्लॉक लगाने के नाम पर राजधानी में लाखों का भ्रष्ट्राचार, नगर निगम ने बिना काम किए ठेकेदार को किया भुगतान 

26 students found corona positive दरअसल, विद्यालय में 3 से 4 दिनों पहले कुछ छात्रों की तबीयत बिगड़ी थी। 10 छात्रों की बीमार होने के बाद शुक्रवार को स्वास्थ्य विभाग की जांच टीम ने सैंपल लेकर जांच के लिए भेजे थे। जिसमें से पहले दिन 13 छात्र, जबकि शनिवार को 13 और छात्र के साथ 2 कर्मचारी भी कोविड पॉजिटिव मिले हैं। वहीं 15 से ज्यादा और छात्रों की आरटीपीसीआर रिपोर्ट अभी आना बाकी है। फिलहाल इस आवासीय विद्यालय को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है और सभी के स्वास्थ्य पर निगरानी की जा रही है।

Read more : विधानसभा थाने में बैठे भाजपा नेताओं ने खत्म किया धरना, राष्ट्रीय शोक के चलते वापस लिया रायपुर बंद का फैसला 

बता दें कि छत्तीससगढ़ में रविवार को 976 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 1241 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 9 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई।

Read more : मध्यप्रदेश में आज मिले 5171 नए कोरोना मरीज, 6 संक्रमितों ने तोड़ा दम, इतने लोग हुए स्वस्थ 

आज 976 नए संक्रमित मरीजों की पुष्टि होने के बाद कुल संक्रमितों प्रदेश में पॉजिटिव दर 4.62 प्रतिशत हो गई है। बता दें कि प्रदेश में 16,608 संक्रमितों का उपचार जारी है।