3-day Mainpat Festival: सरगुजा : छत्तीसगढ़ का शिमला कहें जाने वाले सरगुजा जिले के मैनपाट में 3 दिवसीय मैनपाट महोत्सव का शुभारंभ सरगुजा के प्रभारी मंत्री शिव डहरिया के द्वारा आज 14 फरवरी को कमलेश्वपुर के रोपाखर जलाशय के समीप किया गया। मैनपाट में आयोजित इस महोत्सव में बॉलीवुड,छॉलीवुड के साथ ही भोजपुरी के सुप्रसिद्ध कलाकारों की रंगारंग प्रस्तुति दी जा रहीं है। जिसको देखने दूर~दूर से लोग पहुंच रहें है।
यह भी पढ़े :शाबाश समेधा! भारत की इस 9 साल की बेटी ने रच दिया इतिहास, World’s Brightest Student का मिला खिताब
78 करोड़ रुपये के विकास कार्य का हुआ लोकार्पण
वहीं मैनपाट महोत्सव 2023 में इस बार मेला,कुश्ती,एडवेंचर,स्पोर्ट्स एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम की धूम देखने को मिल रहीं है। मैनपाट महोत्सव 2023 के शुभारंभ में सरगुजा के प्रभारी मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया के साथ सीतापुर के क्षेत्रीय विधायक और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत भी नजर आएं। जिन्होंने मिलकर मैनपाट महोत्सव 2023 का आगाज किया,वहीं मैनपाट महोत्सव के शुभारंभ अवसर पर 78 करोड़ रुपये के विकास और निर्माण कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया गया।
सामूहिक विवाह योजना के तहत 370 जोड़े की हुई शादी
सरगुजा जिले में 5 करोड़ रुपए के 31 कार्यों का लोकार्पण और साथ ही 73 करोड़ के 13 कार्यों का शिलान्यास शामिल है,वहीं इसके साथ ही मैनपाट महोत्सव में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना अंतर्गत 370 जोड़े विवाह के परिणय सूत्र में बंधें। कार्यक्रम में विभिन्न विभागों के द्वारा स्टॉल व प्रदर्शनी भी लगाई गई है।
यह भी पढ़े :
प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया ने मैनपाट को लेकर कही ये बात
3-day Mainpat Festival: इस कार्यक्रम के दौरान IBC24 से खास बातचीत में सरगुजा के प्रभारी मंत्री शिव कुमार डहरिया ने बताया कि हर बार जो मैनपाट में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए जो मैनपाट महोत्सव का आयोजन किया जाता है। जो बेहद ही खास है। क्योंकि यहां दूर~दूर से लोग मैनपाट की सुंदर वादियों में एन्जॉय करने आते है। मैनपाट महोत्सव का लुफ्त उठाने आते है।