Bhilai Crime News: फिल्म पुष्पा की तर्ज पर की जा रही थी गांजा तस्करी, 60 लाख के गांजे के साथ 3 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Bhilai Crime News: भिलाई की कुम्हारी पुलिस ने 60 रुपए कीमत का 388 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।

  • Reported By: Komal Dhanesar

    ,
  •  
  • Publish Date - September 8, 2025 / 02:52 PM IST,
    Updated On - September 8, 2025 / 02:52 PM IST

Agra Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo

HIGHLIGHTS
  • कुम्हारी पुलिस ने 60 रुपए कीमत का 388 किलो गांजा जब्त किया है।
  • पुलिस ने 3 आरोपियों को भी गिरफ्तार किया है।
  • आरोपी फिल्म पुष्पा की तर्ज पर कर रहे थे गांजे की तस्करी।

भिलाई: Bhilai Crime News: छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले के भिलाई शहर से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की है। पुलिस ने अवैध नशे के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 388 किलो गांजा जब्त किया है। पुलिस ने गांजे के साथ तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। बताया जा रहा है कि, तस्करों ने मादक पदार्थ की तस्करी के लिए फ़िल्मी तरिका अपनाया था, लेकिन वो कामयाब नहीं हो सके।

यह भी पढ़ें: Seoni Crime News: 90 लाख रुपए की 9075 लीटर अवैध शराब जब्त, पुलिस ने ट्रक चालक और सहयोगी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने तीन आरोपियों को किया गिरफ्तार

Bhilai Crime News: मिली जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला भिलाई के कुम्हारी थाना क्षेत्र का है। कुम्हारी पुलिस ने फिल्म पुष्पा की तर्ज पर गांजा तस्करी कर रहे तीन लोगों को गिरफ्तार किया है। आरोपी कंटेनर में छिपाकर 388 किलो गांजा ले जा रहे थे। पुलिस को सुचना मिली थी की ट्रक में गांजे की तस्करी हो रही है और इसके बाद ही पुलिस ने नाकेबंदी कर वाहनों की जांच शुरू की थी।

यह भी पढ़ें: Police Viral Video: कॉन्स्टेबल की बर्थडे पार्टी में बुलाई लड़कियां, रातभर होटल में चला प्रोग्राम, किसी ने लीक कर दिया वीडियो

जब्त गांजे की कीमत 60 लाख रुपए

Bhilai Crime News: पुलिस की टीम ने जब एक ट्रक को रोककर कंटेनर की जांच की तो उनके भी होश उड़ गए। पुलिस की टीम ने देखा की आरोपियों ने कंटेनर में गांजा छिपाकर रखा था। पुलिस ने गांजे को जब्त किया और तीनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जब्त किए गए गांजे की कीमत 60 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है कि, वो गांजा कहां से लेकर आ रहे थे और कहां लेकर जा रहे थे।