राजधानी रायपुर में ओमिक्रॉन की दस्तक, एक साथ मिले 4 नए मरीज, दो दुबई से लौटे थे

4 new patients of Omicron found in capital Raipur

  •  
  • Publish Date - January 11, 2022 / 06:28 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:35 PM IST

रायपुरः Omicron found in capital Raipur छत्तीसगढ़ में ओमिक्रॉन के एक साथ चार नए मरीज मिले है। ये चारों मरीज राजधानी रायपुर के रहने वाले हैं। जिन मरीजों में कोरोना के नए वैरिएंट ओमिक्रॉन की पुष्टि हुई है, उनमें से दो दुबई से लौटे है। इन सभी का सैंपल जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भुवनेश्वर भेजा गया था, जहां इन सभी की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। रायपुर जिले के मुख्य चिकित्सा और स्वास्थ्य अधिकारी मीरा बघेल ने इसकी पुष्टि की है।

JOIN GROUP>हमारे 𝕎𝕙𝕒𝕥𝕤 𝕒𝕡𝕡 Group’s में शामिल होने के लिए यहां Click करें.

Omicron found in capital Raipur बता दें कि 5 जनवरी को बिलासपुर में ओमिक्रॉन के पहले मरीज की पुष्टि हुई थी। वह संयुक्त अरब अमीरात से छत्तीसगढ़ लौटा है। नए वेरिएंट ओमिक्रॉन का मरीज मिलने से स्वास्थ्य विभाग की परेशानी बढ़ गई है।

Read more : इस देश के PM पर लगा लॉकडाउन तोड़ने का आरोप, कहा- मनाया पार्टी, मास्क, सोशल डिस्टेंसिंग की उड़ी धज्जियां 

आपको बता दें कि सोमवार को प्रदेश में 4120 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं। स्वास्थ्य विभाग द्वारा जारी मेडिकल बुलेटिन के अनुसार बीते 24 घंटे में 358 मरीज स्वस्थ हुए हैं। वहीं दूसरी ओर 4 मरीजों की उपचार के दौरान मौत हो गई। 4120 नए मरीजों की पुष्टि होने के बाद प्रदेश में एक्टिव मरीजों की संख्या 19,222 हो गई है। प्रदेश की पॉजिटिव दर 7.75 प्रतिशत पर पहुंच गई है।