Janjgir-Champa Road Accident News: पांच की मौत, तीन की हालत गंभीर, मातम में कैसी बदली खुशियां, जानें यहां

Janjgir-Champa Road Accident News: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है।

  •  
  • Publish Date - November 26, 2025 / 06:39 AM IST,
    Updated On - November 26, 2025 / 06:47 AM IST

Janjgir-Champa Road Accident News/Image Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है।
  • इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है।
  • भीषण सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।

Janjgir-Champa Road Accident News: जांजगीर-चांपा: छत्तीसगढ़ के जांजगीर जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है। इस हादसे में पांच लोगों की मौत हो गई है। इतना ही नहीं इस भीषण सड़क हादसे में तीन लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं। सभी घायलों को इलाज के लिए अस्पपताल में भर्ती करवाया गया है। वहीं हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

कैसे हुआ हादसा?

मिली जानकारी के अनुसार, यह भीषण सड़क हादसा जांजगीर-चांपा जिले में NH-49 पर सुकली गांव में हुआ है। यहां एक स्कॉर्पियो में सवार होकर कुछ लोग बारात से लौट रहे थे। इसी दौरान तेज रफ़्तार स्कॉर्पियो और ट्रक में भिड़ंत हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि, स्कॉर्पियों के परखच्चे उड़ गए।

पांच की हुई मौत, तीन का इलाज जारी

वहीं इस भीषण सड़क हादसे में स्कॉर्पियो सवार पांच लोगों की मौत हो गई और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज के लिए बिलासपुर रेफर कर दिया गया है। पुलिस की टीम ने सभी शवों को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पोस्टमार्टम के बाद सभी शवों को उनके परिजनों को सौंपा जाएगा।

इन्हे भी पढ़ें:-