पहले साधु, फिर विक्षिप्त बुजुर्ग और अब 5 युवकों को बच्चा चोर समझकर पीटा, प्रदेश के इस जिले में नहीं थम रही वारदात

5 youths were beaten up as child thieves : जिले में तेजी से फैले बच्चा चोरी के अफवाह की आग कई क्षेत्रों में देखी जा रही है।

  •  
  • Publish Date - October 9, 2022 / 02:37 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:37 PM IST

दुर्ग : 5 youths were beaten up as child thieves : जिले में तेजी से फैले बच्चा चोरी के अफवाह की आग कई क्षेत्रों में देखी जा रही है। भिलाई में 3 साधुओं पर हमले के बाद एक विक्षिप्त बुजुर्ग से मारपीट की घटना हुई। वहीं अब किराए के मकान में रह रहे 5 युवकों पर भी बच्चा चोरी की आशंका से पिटाई की घटना सामने आई है। पुलिस की तत्परता से इन युवकों की जान बच पाई। सभी युवकों को एक कमरे में बंद करके पिटाई किए जाने की खबर से पुलिस ने उन्हें सकुशल रेस्क्यू कर थाने पहुंचाया। वहीं घटना को अंजाम देने वाले स्थानीय लोगो के खिलाफ शिनाख्त कर अपराध पंजीबद्ध करने में जुट गई है।

यह भी पढ़े : Sharad Purnima 2022: आज रात सोना नहीं! जागेगी सोई हुई किस्मत, मां लक्ष्मी देने आएंगी आशीर्वाद, जानें विधि, शुभ मुहूर्त और महत्व 

5 youths were beaten up as child thieves : बता दें, यह पूरा मामला दुर्ग सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र के गंजपारा का है। जहां देर रात मोहल्ले में 4 वर्षो से किराए के मकान में रह रहे युवकों को संदिग्ध भूमिका में संलिप्त होकर बच्चा चोरी के शक में स्थानीय लोगो ने जमकर पिटाई कर दी। सभी युवक दूसरे प्रदेश से यहां आकर फेरी अपना जीवन व्यापन करते हैं। इनमें से कुछ युवक विगत 4 वर्षों से यहां निवास कर रहे थे। हाल फिलहाल में कुछ युवक दूसरे प्रदेश से इनके किराए के मकान में आकर साथ रह रहे थे जिनके कार्य को संदिग्ध देखते हुए स्थानीय लोगो ने बच्चा चोर गिरोह का मानते हुए जमकर पिटाई कर दी।

यह भी पढ़े : ऐतिहासिक बस्तर दशहरा के दौरान युवतियों से छेड़छाड़, भीड़ का फायदा उठाकर मनचलों ने की ऐसी हरकत, सामने आया वीडियो

5 youths were beaten up as child thieves : इसके साथ ही उनका वीडियो बनाकर वायरल कर दिया और वीडियो तेजी से वायरल होने लगा। पुलिस को सूचना मिलते ही भारी फोर्स के साथ पुलिस ने सभी 5 युवकों को रेस्क्यू कर सुरक्षित थाने पहुंचाया जहां उनसे पूछताछ जारी है। युवकों को थाने तक पहुंचाने में पुलिस को भारी मशक्कत करनी पड़ी। वहीं जिन लोगो ने मारपीट की घटना को अंजाम दिया उनकी शिनाख्त होने के बाद उनपर कार्यवाही के लिए पुलिस जुट गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें