Home » Chhattisgarh » 6 Maoists killed in Bijapur Naxal encounter
Bijapur Naxal News: उधर भारत ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, तो इधर छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जानें की खबर
Bijapur Naxal News: उधर भारत ने पाकिस्तान में मचाई तबाही, तो इधर छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को मिली बड़ी सफलता, मुठभेड़ में 6 नक्सलियों के मारे जानें की खबर
Publish Date - May 7, 2025 / 07:19 AM IST,
Updated On - May 7, 2025 / 07:19 AM IST
India Pakistan Tension/ Image Credit: IBC24 File
HIGHLIGHTS
कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर सुरक्षाबलों की कार्रवाई, 6 नक्सली ढेर
DRG, STF, CRPF और कोबरा कमांडो संयुक्त रूप से ऑपरेशन को अंजाम दे रहे हैं
बड़े अधिकारी ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं; फोर्स लगातार जंगल में बढ़ रही है
बीजापुर: Bijapur Naxal News एक तरफ भारत ने बुधवार की रात डेढ़ बजे ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के तहत पाकिस्तान में बड़ा हमला किया है। पाकिस्तान अधिकृत जम्मू-कश्मीर (PoJK) के 9 आतंकी ठिकानों मुंह तोड़ जवाब दिया है। तो वहीं दूसरी छत्तीसगढ़ के वनांचल क्षेत्र में सुरक्षा बलों के जवानों ने बड़ी कार्रवाई की है। जवानों ने 6 नक्सलियों को ढेर कर दिया है। हालांकि इसकी आधिकारी पुष्टि आना बाकी है।
Bijapur Naxal News मिली जानकारी के अनुसार, ये मुठभेड़ कर्रेगुट्टा पहाड़ी पर हुई है। सूत्रों के अनुसार, मौके पर अब भी ऑपरेशन चल रहा है। इस ऑपरेशन को DRG, कोबरा कमांडो, CRPF, और STF के जवानों ने मिलकर किया है।
इस पूरे ऑपरेशन की निगरानी ADG विवेकानंद सिन्हा कर रहे हैं। वहीं CRPF IG राकेश अग्रवाल और बस्तर रेंज IG पी. सुंदरराज भी हर मूवमेंट पर नजर बनाए हुए हैं। जवान लगातार नक्सलियों के ठिकानों की ओर बढ़ते जा रहे हैं।