2380 new corona cases were found in the last 24 hours
रायपुर : 6 new corona patients in raipur : प्रदेश में थमती हुई कोरोना के बीच एक बार लोगों के लिए चौंकाने वाली खबर सामने आई है। प्रदेश में एक बार फिर एक साथ 6 नए मरीजों की पुष्टि हुई है। सभी मरीजों को घर में रहकर इलाज करवाने की सलाह दी गई है और उनके सैंपल को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है।
यह भी पढ़ें : राष्ट्रपति मुर्मू के पैर छूने की कोशिश करने वाली इंजीनियर निलंबित
6 new corona patients in raipur : बता दें कि, छत्तीसगढ़ में कल 1 हजार 602 सैंपलों की जांच हुई। इनमे से 6 मरीज कोरोना पॉजिटिव पाए गए। ये सभी मरीज प्रदेश की राजधानी रायपुर में मिले हैं। प्रदेश के अन्य किसी भी जिले में एक भी मरीज नहीं मिला है। प्रदेश में कोरोना की औसत पॉजिटिव दर 0.37 प्रतिशत हो चुकी है। वहीं राजधानी में एक साथ 6 मरीजों के मिलने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है।