Reported By: Santosh Tiwari
,Naxalites Killed Former Sarpanch/Image Source: IBC24
बीजापुर: Former Sarpanch Killed Naxalite: बीजापुर जिले के पामेड़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कावरगट्टा गांव में नक्सलियों ने एक बार फिर खूनी वारदात को अंजाम दिया है। ग्राम कंचाल निवासी और पूर्व सरपंच भीमा मडकम की नक्सलियों ने खेत में गोली मारकर हत्या कर दी। इस सनसनीखेज घटना से पूरे इलाके में दहशत का माहौल है।
Former Sarpanch Killed Naxalite: प्राप्त जानकारी के अनुसार भीमा मडकम हाल ही में दंतेवाड़ा जिले के बचेली से अपने गांव कावरगट्टा लौटा था। बताया जा रहा है कि जब वह खेत में मौजूद था तभी घात लगाए नक्सलियों ने उस पर ताबड़तोड़ गोलियां चला दीं। हमले के दौरान आसपास लोग मौजूद थे जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई। वारदात को अंजाम देने के बाद नक्सली मौके से फरार हो गए। जानकारी के मुताबिक भीमा मडकम पर इससे पहले भी नक्सली हमला हो चुका था लेकिन वह उस समय बच गया था। इस बार नक्सलियों ने उसे निशाना बनाकर उसकी हत्या कर दी।
Former Sarpanch Killed Naxalite: पूर्व सरपंच होने के कारण भीमा मडकम की क्षेत्र में अच्छी पहचान थी जिससे घटना की गंभीरता और बढ़ गई है। घटना की सूचना मिलते ही पामेड़ थाना पुलिस मौके पर पहुंची और पूरे क्षेत्र को घेराबंदी कर लिया। अतिरिक्त सुरक्षा बल भी रवाना किया गया है। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि घटना के हर पहलू की जांच की जा रही है और फरार नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।