छत्तीसगढ़ में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत, स्वास्थ्य विभाग में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ में फिर बेकाबू हुआ कोरोना, इलाज के दौरान बुजुर्ग की मौत! 60 year old man died of corona in Balodabazar

  •  
  • Publish Date - April 13, 2023 / 04:36 PM IST,
    Updated On - April 13, 2023 / 04:46 PM IST

first Sikh woman judge in America

बलौदाबाजार। 60 year old man died of corona छत्तीसगढ़ में कोरोना का ग्राफ एक बार फिर तेजी से बढ़ रहा है। रोजाना अलग अलग राज्यों से कई नए मरीजों की पहचान हो रही है। वहीं मौतों का सिलसीला भी जारी है। इसी बीच बलौदाबाजार से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां कोरोना से एक 60 साल के बुजुर्ग की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि बुजुर्ग जिला चिकित्सालय में भर्ती था। जहां इलाज के दौरान उनकी मौत हुई है।

Read More: असद अहमद की कहानी, बड़े भाइयों के जेल जाने के बाद असद ने संभाला था गैंग, महंगे फोन-घड़ियों का था शौकीन 

60 year old man died of corona मिली जानकारी के अनुसार, तबीयत खराब होने के बाद बुजुर्ग को जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया। जहां उनका RTPCR जांच में कोरोना पॉजिटिव पाया गया। जिसके बाद आज उनकी कोरोना से मौत हो गई।

Read More: सीएम बसवराज बोम्मई के उड़ान भरने से पहले हेलीपैड में लगी आग, मची अफरातफरी

बता दें कि प्रदेश में कोरोना के मामलों में लगातार बढ़ोतरी देखने को मिल रही है। बीते कल जहां एक दिन में आठ महीनों का रिकॉर्ड टुटा था और 264 नए मरीजों की पहचान हुई थी, तो वहीं आज एक बार फिर चौकानें वाले आंकड़े सामने आए हैं। इन आंकड़ों के सामने आने के बाद से स्वास्थ्य विभाग और प्रदेश सरकार की चिंता बढ़ते जा रही है।

Read More: पटना स्टेशन में सनसनी मचाने वाली पोर्न स्टार अब हुई ‘रिंकू सिंह’ की दीवानी, बैटिंग देख लिखा स्पेशल मैसेज

आपको बता दें कि प्रदेश में आज 326 नए मरीज मिले हैं। सबसे ज्यादा मरीज राजधानी रायपुर में मिले है। आज रायपुर से 44, कांकेर से 24, दुर्ग से 29, बीजापुर से 21, सूरजपुर से 20, बिलासपुर से 20, राजनांदगांव से 31, बलरामपुर से 1, नारायणपुर से 1, कोरिया से 7, बालोद से 7, बलौदाबाजार से 7, बेमेतरा से 8, जांजगीर-चांपा 8, गरियाबंद से 9, कोरबा से 9, रायगढ़ से 10, दंतेवाड़ा से 11, गौरेला- पेंड्रा – मरवाही से 1 महासमुंद से 12, सरगुजा से 14, धमतरी से 22, कोरोना संक्रमित पाए गए और बाकि जिलों में कोरोना का कोई नया मामला नहीं आया है।

Read More: Old Pension आया बड़ा अपडेट, मोदी सरकार ने दी खुशखबरी, इन कर्मचारियों को मिलेगा फायदा!

प्रदेश में आज 4381 कोरोना सैंपल की जांच की गई है, जिसमें से 326 कोरोना मरीज निकले हैं। वही राजधानी रायपुर में सबसे ज्यादा केस मिला है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक