Kondagaon News | Photo Credit: IBC24
कोण्डागांव: Kondagaon News जिले से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां 10वीं क्लास की एक छात्रा पढ़ाई छोड़कर युवक के साथ फरार हो गई। जिसके 3 दिन बाद परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी तो मामला कोर्ट तक पहुंच गया।
Kondagaon News मिली जानकारी के अनुसार, मामला गोलावंड के एकलव्य विद्यालय का है। पुलिस ने आरोपी युवक को गिरफ्तार कर लिया है और उस पर अनाचार का केस दर्ज किया गया है। घटना के बाद अब आदिम जाति कल्याण विभाग ने प्रचार्य को नोटिस दे दिया है।
इस बीच, विभाग के सहायक आयुक्त की जुबान कैमरे के सामने फिसल गई और उन्होंने नाबालिग की पहचान उजागर कर दी, जिससे और विवाद खड़ा हो गया।