Reported By: Devendra Mishra
,Dhamtari News: धमतरी ज़िले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दानी टोला वार्ड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। करैत सांप के काटने से महज दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।
मिली जानकारी के मुताबिक, मासूम बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था तभी अचानक करैत सांप ने उसको डस लिया। करैत जो कि बेहद ज़हरीला और रात में सक्रिय रहने वाला सांप है आमतौर पर घरों के आसपास चुपचाप घुस आता है। बच्चा जैसे ही ज़मीन पर बैठा वैसे ही सांप ने उसे काट लिया।
Dhamtari News: परिजन जब बच्चे की हालत बिगड़ती देखी तो बिना देर किए उसे पास के जिला अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक ज़हर तेजी से शरीर में फैल चुका था और तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। डॉक्टरों के अनुसार, ऐसे मामलों में समय पर इलाज मिलना ज़िंदगी और मौत के बीच का अंतर तय कर सकता है। बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने सांप की खोज शुरू की और कुछ ही देर में उस करैत को ढूंढकर मार डाला। सांप का शव भी मौके पर देखा गया, जिससे पुष्टि हुई कि वही ज़हरीला सांप इस घटना का कारण था।
इस हृदयविदारक हादसे के बाद दानी टोला वार्ड में मातम पसरा हुआ है। पड़ोसी और स्थानीय लोग परिजनों के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। बच्चे की असमय मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।
इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने बरसात के मौसम में सांपों से सतर्क रहने की अपील की है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि घरों के आसपास साफ-सफाई रखें, और ऐसे मामलों में बिना देर किए नजदीकी अस्पताल में जाएं।