Dhamtari News: खेलते-खेलते आया मौत का साया… सांप के डसने से 2 साल के मासूम की दर्दनाक मौत, इलाज के दौरान तोड़ा दम

धमतरी के दानी टोला वार्ड में उस वक्त मातम छा गया जब करैत सांप के काटने से महज दो साल के बच्चे की जान चली गई। अस्पताल में हर कोशिश नाकाम रही और परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है। घटना के बाद आक्रोशित परिवार ने सांप को मार डाला।

HIGHLIGHTS
  • खेलते वक्त सांप ने डसा मासूम की बिगड़ी हालत।
  • जिला अस्पताल में इलाज के दौरान तोड़ा दम।
  • घटना के बाद परिजनों ने सांप को मार डाला।

Dhamtari News: धमतरी ज़िले के कोतवाली थाना क्षेत्र के दानी टोला वार्ड से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आयी है। करैत सांप के काटने से महज दो साल के मासूम बच्चे की मौत हो गई। बच्चे को तुरंत जिला अस्पताल पहुँचाया गया लेकिन इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया। इस हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक की लहर दौड़ गई।

बच्चे को खेलते वक्त सांप ने डसा

मिली जानकारी के मुताबिक, मासूम बच्चा घर के आंगन में खेल रहा था तभी अचानक करैत सांप ने उसको डस लिया। करैत जो कि बेहद ज़हरीला और रात में सक्रिय रहने वाला सांप है आमतौर पर घरों के आसपास चुपचाप घुस आता है। बच्चा जैसे ही ज़मीन पर बैठा वैसे ही सांप ने उसे काट लिया।

इलाज के दौरान तोड़ा दम

Dhamtari News: परिजन जब बच्चे की हालत बिगड़ती देखी तो बिना देर किए उसे पास के जिला अस्पताल ले गए, लेकिन तब तक ज़हर तेजी से शरीर में फैल चुका था और तमाम कोशिशों के बावजूद डॉक्टर उसे बचा नहीं पाए। डॉक्टरों के अनुसार, ऐसे मामलों में समय पर इलाज मिलना ज़िंदगी और मौत के बीच का अंतर तय कर सकता है। बच्चे की मौत से आक्रोशित परिजनों ने सांप की खोज शुरू की और कुछ ही देर में उस करैत को ढूंढकर मार डाला। सांप का शव भी मौके पर देखा गया, जिससे पुष्टि हुई कि वही ज़हरीला सांप इस घटना का कारण था।

इलाके में शोक की लहर

इस हृदयविदारक हादसे के बाद दानी टोला वार्ड में मातम पसरा हुआ है। पड़ोसी और स्थानीय लोग परिजनों के घर पहुंचकर उन्हें सांत्वना दे रहे हैं। बच्चे की असमय मौत ने सभी को झकझोर कर रख दिया है।

प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग की अपील

इस घटना के बाद स्वास्थ्य विभाग और स्थानीय प्रशासन ने बरसात के मौसम में सांपों से सतर्क रहने की अपील की है। नागरिकों को सलाह दी गई है कि घरों के आसपास साफ-सफाई रखें, और ऐसे मामलों में बिना देर किए नजदीकी अस्पताल में जाएं।

Read More: Pamela Anderson New Look: पेरिस फैशन वीक में पामेला एंडरसन का ग्लैमरस अवतार, नए और यूनिक लुक से खींचा ध्यान… तस्वीरें वायरल

Kantara Chapter 1 Box Office Collection Day 4: कांतारा चैप्टर 1 ने बॉक्स ऑफिस पर मचाई धूम… सिर्फ 4 दिन में की 200 करोड़ से ज्यादा की कमाई

घटना कहां हुई?

धमतरी ज़िले के दानी टोला वार्ड, कोतवाली थाना क्षेत्र में।

बच्चे को किस सांप ने काटा था?

करैत सांप, जो बेहद ज़हरीला होता है।

इलाज के लिए कहां ले जाया गया था?

बच्चे को धमतरी जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।