Reported By: Tehseen Zaidi
,Khargone Road Accident News/ Image Credit: IBC24 File Photo
रायपुर: Raipur Crime News राजधानी रायुपर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवती ने 6वें मंजिले से कूद कई। जिससे युवती की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।
Raipur Crime News मिली जानकारी के अनुसार, घटना अमलीडीह इलाके की साईं ड्रीम्स सोसाइटी की है। मृतिका युवती की पहचान जसविंदर कौर उर्फ जैसी के रूप में हुई। बताया जा रहा है कि युवती भिलाई के खुर्सीपार की निवासी है। उनकी उम्र 27 साल थी।
बीती रात युवती अपने प्रेमी से बात कर रही थी। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों के बीच विवाद हो गया। जिसके बाद युवती ने सोसाइटी के 6वें माले से कुदकर जान दे दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
इधर घटना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने हत्या समेत सभी पहलुओं पर जांच में जुट गई है। फिलहाल पुलिस ने कुछ संदेहियों को थाने लाकर पूछताछ कर रही है। मामला न्यू राजेंद्र नगर थाना क्षेत्र का है।