Reported By: Neeraj Kumar Sharma
,Rajim News
राजिम: Rajim News गरियाबंद जिले के राजिम से एक बड़ी खबर सामने आ रही है। यहां एक अज्ञात व्यक्ति के द्वारा गांधी जी की मूर्ति तोड़ दी गई है। जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश देखा जा रहा हैं। बता दें कि ग्रामीणों की नजर जब मूर्ति पर पड़ी तो चारों तरफ सीमेंट की तोड़ी गई मलबा बिखरे पड़ा था वहीं मूर्ति तोड़ने वाले अज्ञात व्यक्ति के खिलाफ ग्रामीणों ने कार्यवाही की मांग की है। ग्रामीणों ने खंडित मूर्ति को कपड़े से ढककर रख दिया है।
अब IBC24 में खबर चलने के बाद पुलिस ने मूर्ति तोड़ने वाला आरोपी को गिरफ्तार कर ली है। बता दें कि इस मामले को लेकर IBC24 खबर चलाई थी। जिसके तुरंत बाद पुलिस हरकत में आई और गांव पहुंच गई। जिसके बाद युवक को गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जा रहा है कि गिरफ्तार आरोपी पूर्व सरपंच का बेटा है।
मामला राजिम थाना क्षेत्र के जेंजरा गांव का है। सूत्रों से मिली जानकारी अनुसार, मूर्ति तोड़ने वाला आरोपी शराब का सेवन करने के बाद इस घटना को अंजाम दिया है। बता दें कि सन् 2019 में पूर्व मंत्री एवं तत्कालीन विधायक अमितेश शुक्ल की उपस्थिति में ग्रामीणों ने चबूतरा निर्माण कर गांधी चौक पर मूर्ति का लोकार्पण किया था। इधर इस घटना को लेकर ग्रामीणों में आक्रोश देखने को मिल रहा है। जिसके बाद ग्रामीणों के द्वारा राजिम पुलिस को इसकी सूचना भी दे दी गई। अब पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जांच में जुट गई है।