Janjgir Principal Viral Video: शराब पीकर स्कूल पहुंची थी महिला प्रधानपाठक, कर रही थी ये काम, वीडियो वायरल होने के बाद DEO ने किया सस्पेंड

Janjgir Principal Viral Video: शराब पीकर स्कूल पहुंची थी महिला प्रधानपाठक, कर रही थी ये काम, वीडियो वायरल होने के बाद DEO ने किया सस्पेंड

Janjgir Principal Viral Video | Photo Credit: IBC24

HIGHLIGHTS
  • शराब के नशे में स्कूल पहुंची महिला प्रधानपाठक
  • वायरल तस्वीर में टेबल पर पैर रखे नजर आईं
  • कलेक्टर ने नाराजगी जताई

जांजगीर-चाम्पा: Janjgir Principal Viral Video जांजगीर-चाम्पा के बलौदा क्षेत्र के लेवई गांव में शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाली महिला प्रधानपाठक को DEO ने सस्पेंड कर दिया है। महिला प्रधानपाठक का नाम हीरा पोर्ते है। स्कूल में ऐसी बदहाली को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है और कलेक्टर के निर्देश पर बलौदा BEO और BRC को नोटिस जारी किया है। शराब के नशे में महिला प्रधानपाठक की स्कूल के टेबल में पैर रखकर बैठे तस्वीर भी वायरल हुई थी।

Janjgir Principal Viral Video दरअसल, शिक्षिका द्वारा शराब पीकर स्कूल पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर SDM और DEO, स्कूल पहुंचे थे। यहां अभिभावकों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं से जानकारी ली गई, तब महिला प्रधानपाठक द्वारा शराब के नशे में स्कूल आने की बात सामने आई। इस तरह डीईओ ने महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते को निलंबित कर दिया है।

आपको बता दें कि लेवई गाँव के इस प्राइमरी स्कूल में कुल दो शिक्षक कार्यरत हैं। इस दौरान एक शिक्षक छुट्टी पर थे और दूसरी ओर महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते शराब के नशे में स्कूल पहुँचीं और कक्षा में टेबल पर पैर रखकर सो गईं। महिला प्रधानपाठक शराब के नशे में स्कूल में अशोभनीय हरकते करते हुए भी नजर आए। इस कारण विद्यालय की पढ़ाई भगवान भरोसे चलती रही थी।

इन्हें भी पढ़े:-

Shardiya Navratri Kalash Sthapana: 22 सितंबर से शारदीय नवरात्रि, जानिए कैसे करें कलश स्थापना, किन चीजों की होगी जरूरत और कब है शुभ मुहूर्त 

India-Pak Hindi News: ‘इजरायल के साथ मिलकर पाक पर हमला करने वाला है भारत, सारे मुस्लिम देश एक हो’.. जानें किसने कही ये बात

मामला कहां का है?

यह घटना छत्तीसगढ़ के जांजगीर-चांपा जिले के बलौदा क्षेत्र के लेवई गांव की है।

निलंबित महिला प्रधानपाठक का नाम क्या है?

निलंबित महिला प्रधानपाठक का नाम हीरा पोर्ते है।

उनके खिलाफ कार्रवाई क्यों की गई?

उन पर आरोप है कि वे शराब पीकर स्कूल पहुंचीं और अशोभनीय हरकतें कीं, जिससे पढ़ाई बाधित हुई।