Reported By: Rajkumar Sahu
,Janjgir Principal Viral Video | Photo Credit: IBC24
जांजगीर-चाम्पा: Janjgir Principal Viral Video जांजगीर-चाम्पा के बलौदा क्षेत्र के लेवई गांव में शराब पीकर स्कूल पहुंचने वाली महिला प्रधानपाठक को DEO ने सस्पेंड कर दिया है। महिला प्रधानपाठक का नाम हीरा पोर्ते है। स्कूल में ऐसी बदहाली को लेकर कलेक्टर ने नाराजगी जताई है और कलेक्टर के निर्देश पर बलौदा BEO और BRC को नोटिस जारी किया है। शराब के नशे में महिला प्रधानपाठक की स्कूल के टेबल में पैर रखकर बैठे तस्वीर भी वायरल हुई थी।
Janjgir Principal Viral Video दरअसल, शिक्षिका द्वारा शराब पीकर स्कूल पहुंचने की जानकारी मिलने के बाद कलेक्टर के निर्देश पर SDM और DEO, स्कूल पहुंचे थे। यहां अभिभावकों, शिक्षकों, छात्र-छात्राओं से जानकारी ली गई, तब महिला प्रधानपाठक द्वारा शराब के नशे में स्कूल आने की बात सामने आई। इस तरह डीईओ ने महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते को निलंबित कर दिया है।
आपको बता दें कि लेवई गाँव के इस प्राइमरी स्कूल में कुल दो शिक्षक कार्यरत हैं। इस दौरान एक शिक्षक छुट्टी पर थे और दूसरी ओर महिला प्रधानपाठक हीरा पोर्ते शराब के नशे में स्कूल पहुँचीं और कक्षा में टेबल पर पैर रखकर सो गईं। महिला प्रधानपाठक शराब के नशे में स्कूल में अशोभनीय हरकते करते हुए भी नजर आए। इस कारण विद्यालय की पढ़ाई भगवान भरोसे चलती रही थी।