Air Force Chief Engineer Murdered| Photo Credit: IBC24 File Photo
धमतरी: Road Accident In Dhamtari: छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले से एक भीषण सड़क हादसे की खबर निकलकर सामने आ रही है। यहां एक कार और ट्रैक्टर बीच भिड़ंत हो गई। इस हादसे में 1 महिला की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं इस हादसे में 5 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद इलाज के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।
Road Accident In Dhamtari: मिली जानकारी के अनुसार, धमतरी जिले के कोडेबोड डायवर्सन के पास एक कार और ट्रैक्टर में भिड़ंत हो गई। हादसा इतना भयंकर था कि, एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई। इतना ही नहीं इस हादसे में पांच लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही कुरुद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और मृतका के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं गंभीर रूप से घायल पाँचों लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया है।