Road Accident In Kanker
कांकेर : Road Accident In Kanker : छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से लगातार सड़क हादसों के आंकड़ों में बढ़ोतरी हो रही है। आए दिन हो रहे हादसों में कई लोग अपनी जान गंवा रहे हैं, रो कई लोग गंभीर रूप से घायल होकर अस्पताल में अपना इलाज करवा रहे हैं। पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान चलाए जाने के बाद भी सड़क हादसों की संख्या में कमी नहीं आ रही है। इसी कड़ी में एक बार फिर कांकेर जिले में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है।
यह भी पढ़ें : वार्ड पार्षद की दिनदहाड़े हत्या, तेजस्वी यादव ने कहा सीएम से नहीं चल पा रहा बिहार…
Road Accident In Kanker : मिली जानकारी के अनुसार, कांकेर जिले में एक तेज रफ़्तार पिकअप वाहन अनियंत्रित होकर पलट गया। इस हादसे में पिकअप सवार 18 लोग घायल हो गए। घायलों में से 4 की हालत गंभीर बताई जा रही है। बग्ताया जा रहा है कि, यह घटना नरहरपुर थाना क्षेत्र के रिसेवाडा गांव के पास हुई है। सड़क हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है।